शेरघाटी प्रखंड प्रमुख एवं उप-प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक की तिथि का किया गया ऐलान
गया : जिले के शेरघाटी प्रखंड अन्तर्गत पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों का एक गुट ने प्रखंड प्रमुख एवं उप-प्रमुख के प्रति अविश्वास प्रस्ताव की है। जिसको लेकर विपक्षी गुट ने प्रखंड प्रमुख को विशेष बैठक बुलाने के लिए आग्रह की है।
जिसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द से मुलाकत कर आवेदन सौंपा है।
पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार एवं उप-प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री पर कई गंभीर आरोप लगाये है। आरोप विकास कार्या के लेकर अभिरूचि, तानाशाही रवैया के अलावा समय पर विकास मद की राशि का खर्च नही करने जैसे लगाये है।
पंचायत समिति सदस्यों ने चालू माह के 11 तारीख को कार्यपालक पदाधिकारी शेरघाटी से मुलाकात कर आवेदन सौंपे थे। जिसमें यथाशीघ्र बैठक बुलाने को लेकर तिथि का मुक़र्रर करने का जिक्र किया गया।
पंचायत समिति में शामिल एक शख्स ने नाम नही उजागर करने के शर्त पर बताया कि कुल 13 पंचायत समिति सदस्यो में शामिल ग्यारह समिति सदस्यों का सर्मथन होने का दावा किया है।
हालांकि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिये गये। आवेदन में महज छः पंचायत समिति सदस्यो ने हस्ताक्षर किये है।
सूत्रो की माने तो अधिकाश: पंचायत समिति सदस्य भूमिगत हो गये है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द ने पूछे जाने पर बताया कि प्रखंड प्रमुख एवं उप-प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन प्राप्त हुए है। जिसको लेकर चालू माह के 22 तारीख को विशेष बैठक को समय भी मुक़र्रर कर दी गई है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Jan 12 2024, 19:57