हर घर नल जल योजना बेहाल, नहीं मिल रहा ग्रामीणों को पीना का पानी
गया/आमस। बिहार में नल जल योजना का हाल बहुत ही बुरा है. हर एक वार्ड के लिए लगभग 50 लाख रुपए खर्च कर नल जल योजना का काम शुरू किया गया. बड़े वार्ड में तो जलापूर्ति के लिए दो प्लांट लगाए गए हैं.
संवेदक तो काम पूरा कर भुगतान भी प्राप्त कर लिए, लेकिन लोगों को शुद्ध पेयजल अब भी नसीब नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि आमस प्रखंड क्षेत्र के इलाके में बहुत से स्थानों लोग पीने के पानी दूसरे जगह से लाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों की मानें तो शिकायत करने के बाद न तो ठेकेदार आते हैं न उनके कर्मचारी आते हैं।एक ऐसा ही मामला आमस पंचायत के हरिहरपुर गांव का है जहां नल जल का पाइप तो हर घर पहुंच गया है। लेकिन पीने का पानी हर घर अभी तक पहुंच ही नहीं।
ग्रामीण श्रवण कुमार,सावित्री देवी, रीता देवी, रौशन कुमार ने बताया की यहां 2019 में नल जल लगा है। लेकिन जब से नल जल बैठा है तब से अभी तक हमलोग को पीने का पानी मिला ही नहीं। जितने भी अधिकारी को सूचना मिलता है तो आते तो जरूर है।लेकिन देख कर जाने के बाद अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।पीने के पानी नहीं मिलने से हमलोग को बहुत परेशानियों का सामना करने पड़ रहा है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Jan 12 2024, 11:00