आमस के रामपुर पंचायत सरकार भवन में ग्रामसभा का किया गया आयोजन
गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को मुखिया अनुराग कुमार रंजन के अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024 और 25 के लिए जीपीडीपी योजना तथा पंचायत में चलने वाली कल्याणकारी योजनाओं समेत अन्य योजनाओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया गया।
ग्राम सभा की बैठक में पीआरएस संतोष कुमार, पंचायत सचिव अमित कुमार , आवास सहायक निरंजन कुमार, ग्रामकचहरी सचिव संगीता कुमारी, विकास मित्र ब्रह्मदेव मांझी, कर्मचारी उपेंद्र कुमार के अलावे अन्य कर्मी शामिल हुए। मुखिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 और 25 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।
प्रखंडस्तरीय कर्मियों व पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारी ग्राम सभा मे भाग लिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा फेसिलिटेटर के माध्यम से जियो टैग करते हुए ऑनलाइन प्रविष्टि किया जाना है।
इस मौके पर उपमुखिया ब्रजेश यादव, सरपंच कौलेश्वर राम, पूर्व उपमुखिया राजेश प्रकाश, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार, ब्रिजु कुमार, अवधेश यादव, अलकारी भुईयां, वीरेंद्र यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार
Jan 12 2024, 19:40