हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में कुसुंभा के ग्रामीण डीसी और एसडीओ से मिलें,
कुसुंभा में अंडरपास के जगह ओभरब्रिज बनाने का किया मांग
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में कटकमदाग प्रखंड स्थित ग्राम कुसुंभा और आसपास के गांवों के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय और सदर एसडीओ विद्या भूषण से मिला। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया की उनके क्षेत्र में स्थित साइडिंग में रेलवे लाइन का विस्तारीकरण होने जा रहा है।
जिसके तहत यहां एनटीपीसी एवं रेलवे द्वारा एक अंडरपास यानी सुरंग का निर्माण की योजना है। ग्रामीण इस क्षेत्र में सुरंगनुमा अंडरपास के निर्माण से खौफजदा हैं और ग्रामीणों का मांग है की यहां अंडरपास नहीं बनाकर ओभरब्रिज या फ्लाई ओभर का निर्माण कराया जाय।
इसी मांग को लेकर उपायुक्त और एसडीओ को ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने पिछले दिनों ग्रामीणों की हुई आमसभा की प्रति आवेदन के रूप में भी सौंपा गया ।
मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की ग्रामीणों का मांग एकदम जायज और तर्कसंगत है और एनटीपीसी को तुरंत ग्रामीणों की मांग की मानना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की जनता के सुविधा का विशेष ख्याल कंपनीज को भी रखना ही चाहिए।
Jan 12 2024, 18:48