हजारीबाग विधायक ने कटकमसांडी प्रखंड में चार धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया उद्घाटन
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को अपने कटकमसांडी दौरे के क्रम में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में चार धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया।
इसकी शुरूआत उन्होंने कटकमसांडी के बसंतपुर मोड़ पर जेएसएलपीएस के पीजी ग्रुप के नए बलबल कुण्ड फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस केंद्र में जहां किसान अपने धान को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर बेच सकेंगे वहीं यहां खाद, बीज और दवाइयां भी उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा।
यहीं पर कटकमसांडी और कटकमदाग के नोडल बाझा पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। तत्पश्चात बांझिया मोड पर कारीवासन के ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए और उनके समस्या के यथासीघ्र निदान का भरोसा जताया ।
यहां से रेबर पहुंचे। जहां रेबर पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया और फिर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। तत्पश्चात आराभुसाई पहुंचे और आराभुसाई पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का भी फीता काटकर उद्घाटन किया ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की वर्तमान वर्ष धान की उपज अच्छी हुई है और बिचौलिए किसानों से धन ओने-पोने दाम में खरीद रहें हैं जिससे किसानों को उचित दर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में ये पैक्स सरकार द्वारा निर्धारित दर 2300 रुपया प्रति क्विंटल धान की खरीददारी करेगा और किसानों को इसका लाभ मिलेगा ।
Jan 12 2024, 18:47