जिले के सभी निजी-सरकारी विद्यालयों कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक रहेंगे बंद
गया। ठंड की वजह से मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए चेतावनी के आलोक मे जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने ज़िले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
वहीं, 9वीं से ऊपर की कक्षाओं तक के स्कूल 9 बजे से 04 बजे तक संचालित किया जा सकेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है। अगले तीन दिन तक ऐसी ही पछुआ हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने 12 से 15 जनवरी के बीच कई जिलों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई है।
कन्या मध्य विद्यालय मंगरावा परैया में प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विद्यालय में सुबह 10:45 टाइमिंग के पहले ही बच्चों को अपने विद्यालय में उपस्थित कर दिए थे, जिसके कारण कुछ बच्चों को ठंड लगने की सूचना प्राप्त हुई है। बच्चे बिल्कुल ठीक हैं। उनका त्वरित गति से स्थानीय अस्पताल में समुचित इलाज करवाया गया। अब वह बच्चे अपने घर चले गए। उक्त प्रधानाध्यापक के लापरवाही के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jan 12 2024, 18:59