अयोध्या जाएंगे लालकृष्ण आडवाणी, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल
#lal_krishna_advani_to_attend_ram_temple_pran_pratishtha_ceremony
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं।इस बीच राम मंदिर आंदोलन का चेहरा रहे लालकृष्ण आडवाणी को लेकर बड़ी खबर आ रही है।बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे। वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने दी है।
अभी तक उनकी तबीयत और उम्र को देखते हुए कहा जा रहा था कि शायद वे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न हो सकें, लेकिन अब उनकी उपस्थिति पर मुहर लग गई है। राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पहले ही निमंत्रण दिया गया था। हालांकि उनकी उम्र को देखते हुए यह तय नहीं था कि वे अयोध्या पहुंचेंगे। हालांकि तब विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। दोनों नेताओं के आवास पर जाकर ट्रस्ट के नेताओं ने उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक कृष्ण गोपाल और राम लाल, आलोक कुमार ने बुधवार को लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता दिया।आलोक कुमार का कहना है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उनकी यात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी को सभी जरूरी मेकिकल सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया था कि समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है, लेकिन अपील यही है कि कृपया वह ना आएं। क्योंकि उनकी उम्र बहुत ज्यादा है। ठंड का मौसम रहेगा, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं होगा। उन्होंने कहा था कि आडवाणी के बारे में बार बार सवाल पूछना उनका मजाक उड़ाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे और रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होंगे। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए संतों को भी निमंत्रण दिया गया है। वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है। इंडिया गठबंधन में शामिल कई घटक दलों ने अयोध्या जाने से मना किया है। वहीं, समारोह में शामिल होने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे हुए हैं।
Jan 11 2024, 13:38