सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता मे कैबिनेट की हुई बैठक, इन 19 महत्वपूर्ण एजेंडो पर लगी मुहर
#boycotmaldives
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की इस बैठक में कुल 19 एजेंडों को मंजूरी दी गई है। नीतीश कैबिनेट ने विभिन्न विभागों से जुड़े 19 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी है। सरकार ने बिहार में खेल विभाग का अलग से गठन करने को मंज़ूरी देने के साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है।
बिहार के 12 जिलों में जिला संयुक्त औषधालय की स्थापना होगी। इसमें देशी चिकित्सा पदाधिकारी एवं इससे संबद्ध विभिन्न कोटि के राजपत्रित एवं राजपत्रित कुल 108 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
जिन जिलों में संयुक्त औषधालय खुलेगा उसमें है बक्सर, कैमूर, जहानाबाद, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, सुपौल, किशनगंज, अररिया, बांका, शिवहर एवं अरवल शामिल है।
आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 5950 से बढ़कर अब 7000 हो गया है। जबकि आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 2975 से बढ़कर 4000 रू हुआ। इससे सरकार पर 286.37 करोड़ से अधिक भार पड़ेगा।
पूर्व विधायक स्वर्गीय दिनेश कुमार सिंह के विदेश में हुए लीवर प्रत्यारोपण पर खर्च 71 लाख 78 हजार 400 रू की प्रतिपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि यह निर्णय कोर्ट के आदेश के आधार पर प्रभावित भी हो सकता है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू को लोकसभा चुनाव 2024 एवं विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए संविदा पर 2 साल के लिए नियोजित किया गया है। 26 जनवरी के अवसर पर राज्यपाल के अभिभाषण प्रारूप के अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री को प्राधिकृत किया गया है।
सब जज सह एसीजेएम वैशाली रामेश्वर मिश्र जो गंभीर कदाचार में निलंबित चल रहे हैं, सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य सचिव के रूप में उप सचिव स्तर के पदाधिकारी के पद सृजन की स्वीकृति दी गई है। मधुबनी के फुलपरास में गेटेड वियर एवं संरचना निर्माण के लिए 49 करोड़ 1 लाख ₹50000 की स्वीकृति दी गई है।
बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेज एवं 46 पॉलीटेक्निक संस्थानों में इंटरनेट सेवा एवं वाई-फाई की सुविधा के लिए 47 करोड़ 15 लख रुपए की स्वीकृति दी गई है। दरभंगा के गंगवाड़ा के100 बेड के कैंसर अस्पताल को होमी भाभा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर को सौंपने की स्वीकृति दी गई है।
Jan 10 2024, 09:49