गिरिडीह:2 अलग अलग जगहों पर दुर्घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत,सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का स्टूडेंट्स से लदी वैन व ऑटो में हुई टक्कर
गिरिडीह:आज मंगलवार की सुबह की शुरुआत अलग अलग दो स्थानों पर घटित दुर्घटनाओं के साथ हुई।जिसमें जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पहली दुर्घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 19(पूर्व एनएच 2) पर इसरी के कलाली रोड के निकट हुई।जिसमें आज अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने हाई वे के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा।बताते हैं कि वहीं पास एक एक बाइक नं यूपी 61 ए 25
डबल्यू 2587 पड़ा मिला।बाइक के केवल पीछे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त था।घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव और बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले गई।घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
वहीं दूसरी दुर्घटना गिरिडीह देवघर मार्ग पर हुई। जहां स्कूल वैन और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।जिसमें स्कूल वैन पर सवार बच्चे तो बाल बाल सुरक्षित बच गये। लेकिन ऑटो ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय एक नर्सिंग होम में चल रहा है।यह घटना भी आज अहले सुबह गिरिडीह-देवघर एनएच 119ए पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डोमापहाड़ी के पास घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह एनएच 114 ए पर डोमापहाड़ी के पास सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वैन और एक ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस टक्कर में स्कूल वैन के अगले हिस्से को काफी नुकसान हुआ है। वहीं ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में स्कूल वैन पर सवार स्कूल बच्चों को कोई बड़ी चोटें नहीं आई है।
Jan 09 2024, 20:40