दुमका : पतंजलि संस्थान के स्थापना दिवस पर हवन पूजन, देश में सकारात्मक वातावरण निर्माण करने में संस्थान की अहम भूमिका - मनोरमा
दुमका : भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार द्वारा योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, वैदिक संस्कृति की निष्काम सेवा, साधना एवं संघर्ष के 28 वर्ष पूरा होने के अवसर पर में 29 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर संतोष कुमार गोस्वामी के देखरेख और पूनम भगत की अध्यक्षता में हवन पूजन का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोरमा कुमारी उपस्थित थी। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वामी रामदेव एवं आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में आज के दिन विधिवत पतंजलि संस्थान का स्थापना किया गया था।
इसके बाद निष्काम सेवा साधना करते हुए आज 28 साल पूरे हो गए। योग आयुर्वेद और स्वदेशी को उनके अथक प्रयास से घर-घर तक पहुंचने में सफलता हासिल किया गया। कहा कि देश में एक सकारात्मक वातावरण निर्माण करने में अहम भूमिका अदा किया और आज संपूर्ण विश्व में योग को अपनाते हुए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया, जिससे हमारे देश के बहुत बड़ा बजट स्वास्थ्य क्षेत्र में योग के द्वारा बचत हो पा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक योग अभ्यास संतोष कुमार गोस्वामी के द्वारा किया गया।
इसके बाद अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण कर , सामूहिक यज्ञ- हवन करके स्वदेशी का संकल्प लिया गया। बाद में शांति पाठ कर कार्यक्रम को समापन की घोषणा की गई । कार्यक्रम में झूमा सिन्हा, रेखा भगत, सोभा जयेश्वल, किरण गुप्ता, सरोज देवी,रीता देवी, अनिता दीदी , बसंती मंडल, शंभु कुमार, राजीव, कृष्णा कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 08 2024, 20:47