/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *मोदी की गारंटी की दुनिया भर में हो रही चर्चा : डॉ आरए वर्मा* sultanpur
*मोदी की गारंटी की दुनिया भर में हो रही चर्चा : डॉ आरए वर्मा*
*विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल संबोधन को सुना गया*

*स्टाल लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारी*

सुल्तानपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने जयसिंहपुर के सुरौली गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन में लगे एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन को सुना।इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी की गारंटी की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। गारंटी की गाड़ी गांव-गांव तक पहुंच रही है।अंतिम पायदान के हर पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो इसकी जानकारी दी जा रही है। यहां पर कृषि,सप्लाई,जल जीवन मिशन,स्वास्थ्य,विकास आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष ने आजिविका मिशन द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण भी किया।इस दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया। यहां पर खण्ड विकास अधिकारी निशा तिवारी,मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, प्रधान बबिता वर्मा,रामकेश यादव,रामपूजन दूबे,दलजीत सिंह,शत्रुघ्न तिवारी,ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी की सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन ग्राम नेनौरा, मलवा, बडैरा खव्जापुर, भिरौरा,ढेलहा, फत्तेपुर एवं पाल्हनपुर पहुंचा।बल्दीराय वि.ख. के ग्राम फत्तेपुर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह आशीष सिंह रानू मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे एवं बबिता तिवारी शामिल हुई। इस दौरान सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना।एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा सरकार जनता की सेवा में लगी है।सरकार की योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचा है।इसी तरह अन्य गांवों में भाजपा के पदाधिकारीगण,जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
*जरूरतमंदों की मदद सबसे बड़ी सेवा है :- करतार*
*रामू समाज सेवा समिति ने बाँटे 300 कंबल,दी शिक्षक सूर्य प्रकाश को श्रद्धांजलि*

सुलतानपुर,ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद ही सबसे बड़ी सेवा है। यह बातें वरिष्ठ समाजसेवा करतार केशव यादव ने कहीं. वे रामू समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहें थे। इस अवसर पर दिवंगत शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी को श्रद्धांजलि भी दी गई। दुबेपुर ब्लॉक के मुरलीनगर बाजार में रविवार को आयोजित 24 वें कंबल वितरण में श्री यादव ने कहा की समाज सेवा में अग्रणी जय प्रकाश पांडे उर्फ़ रामू की याद में प्रतिमा स्थापना की जानी चाहिए। सरदार ब्लबीर सिंह ने कहा की परमात्मा से लगाव ही सदमार्ग पर लें जाता है। वरिष्ठ अधिवक्ता जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा की गरीब मजलूम की सेवा करके ही रामू अमर हो गये है ऐसे समारोह निरंतर आयोजित होने चाहिए। समिति ने सहयोग कुंज के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। इस अवसर परसूर्य प्रकाश पांडे रविंद्र पांडे ने भी सम्बोधन किया. रमाकांत पाण्डेय के संचालन में राज कुमार पाण्डेय,राकेश शुक्ला,राजेश पाण्डेय,मनोज पाण्डेय,विनोद तिवारी,जेपी मिश्रा,डॉ पवन यादव,मो. रिज़वान्,आशीष पाण्डेय,राकेश पाल,चन्दर पाल,विधायक जी,रामचंद्र सोनी,राजन्या ज्वेलर्स ने मुख्य योगदान दिया. सभा का समापन में दो मिनट का मौन रख सूर्यप्रकाश द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी गई।
अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में हुई बैठक,पत्रकारों के साथ नेताओं का होगा जमावड़ा*

सुल्तानपुर, अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सामाजिक संस्था आजाद समाज सेवा समिति का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा,जिसको लेकर एक बैठक आयोजित की गई। 30 जनवरी 2024 को मध्यान 12:00 बजे आयोजित होने वाले संस्था के 28वें वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत समाचार चैनल के प्रधान संपादक श्री बृजेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि दिल्ली प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय,मुख्य वक्ता प्रख्यात समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर व कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव होंगे।

वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम के लिए संस्था की एक बैठक गभडिया स्थित मैरिज लाइन में हुई। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अशोक सिंह ने करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिसंख्य निराश्रित, गरीब, जरूरतमंद व्यक्तियों को संस्था की ओर से रजाई-कंबल, सिलाई मशीन व पढ़ने वाली बच्चियों को साइकिल आदि का जन सहयोग से वितरण किया जाएगा। बैठक में बबलू सिंह प्रधान रामनगर इमिलिया, उत्कर्ष जायसवाल व सत्यम शर्मा ग्राम भंडरा, गौरव मिश्रा सौरमऊ, परमात्मा शंकर अवस्थी, राघवेंद्र सिंह, राजेंद्र पटवा व आलोक निषाद को संस्था की कार्यकारिणी में जिम्मेदारी दी गई । बैठक में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष शराफत खान व कोषाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने सहयोग हेतु रसीद वितरित करते हुए सभी को शीघ्र जन सहयोग जमा करने की अपील की। बैठक में संस्था के रविंद्र सिंह , मोहम्मद यूनुस, ओम प्रकाश गौड़, मकसूद अंसारी, अजय सिंह, गिरीश तिवारी उर्फ बबलू, जितेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र जायसवाल, अनिल सिंह एडवोकेट , शैलेंद्र यादव, चंद्रिका यादव, माशूक अली, अजय कश्यप, विद्या प्रकाश शुक्ला, वैभव श्रीवास्तव, जयप्रकाश शुक्ला, शिवनायक वर्मा, राघवेंद्र सिंह, रविंद्र तिवारी, गभडिया धर्मेंद्र जायसवाल , विजय यादव, अनिल कोरी, विनीत गुप्ता पत्रकार , शराफत खान, पवन शर्माआदि लोग उपस्थित रहे।
*12 जनवरी को लखनऊ में अभिषेक सिंह को स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित*

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सामाजिक कार्यों में लगे रहने वाले लंभुआ तहसील के तेरये गांव निवासी अभिषेक सिंह ने प्रदेश में जिले का मान बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवाक्षेत्र में दिए जाने वाले स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से 12 जनवरी को लखनऊ में अभिषेक को सम्मानित किया जाएगा। अवार्ड के साथ साथ 50 हजार रुपए की राशि व विवेकानंद की कांस्य प्रतिमा दी जाएगी और अभिषेक के नाम से एक सड़क भी बनाई जाएगी।
यूपी सरकार द्वारा प्रदेश भर के 10 युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिसके लिए 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
अभिषेक ने छोटी उम्र से ही सामाजिक कार्यों में लग गए थे। 27 साल की उम्र में ही अभिषेक ने 35 बार रक्तदान किया है। असहायों को भोजन,लावारिस शवों का अंतिम संस्कार,पौधरोपण व झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए अभिषेक ने हाथ बढ़ाया और इसका बीड़ा उठाया है।
DM-SP ने आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई अभियान यादि का भ्रमण कर लिया जायजा
*जनपद के कई ग्राम प्रधानों द्वारा जनसहभागिता के अन्तर्गत रामोत्सव कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर किया जा रहा है प्रतिभाग।*

सुलतानपुर,आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम/राम वन पथ गमन मार्ग (चित्रकूट से अयोध्या तक) पर चल रहे अतिक्रमण हटाने के कार्य, साफ- सफाई अभियान,सौंदर्यीकरण आदि के दृष्टिगत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा भ्रमण कर जायजा/निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गभड़िया ओवरब्रिज से अमहट तक हटाये जा रहे अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों यथा- उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाने का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय,जिससे आम जनमानस को आवागमन की सहूलियत हो सके। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अमहट से पयागीपुर चौराहा होते हुए अमेठी बार्डर तक चल रहे अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई अभियान का जायजा लिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों के नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान व अतिक्रमण हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान 06 जे.सी.बी. मशीन, ट्रैक्टर ट्राली, लेबलर आदि के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सभी सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मचारियों को कार्य पर लगाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रयागराज से अयोध्या मार्ग पर अमेठी- सुलतनपुर बार्डर से लेकर सुलतानपुर से अयोध्या बार्डर तक पड़ने वाले सभी पेट्रोल पम्प व रेस्टोरेन्ट आदि की साफ-सफाई, शौंचालय,परिसर का सौंदर्यीकरण,लाइट आदि का कार्य समय से सुनिश्चित करा लिया जाय। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाते हुए रामोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत साफ-सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण आदि कार्य को सफल बनायें तथा जनसहभागिता हेतु सभी प्रधानों को प्रेरित करें। डीएम, एसपी, व अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने अमेठी बार्डर से वापस पयागीपुर चौराहा, बाईपास, टॉटियानगर, द्वारिकागंज, कटका, कूरेभार बाजार होते हुए अयोध्या सुलतानपुर बार्डर तक चल रहे गहन सफाई अभियान व अतिक्रमण हटाने के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी सम्बन्धित क्षेत्रों के सफाई कर्मियों द्वारा गहन सफाई अभियान चलाया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, साफ-सफाई, रोडलाइट, सड़को के किनारे, ओवरब्रिज आदि का सौदर्यीकरण, पौधरोपण, दुकानों के किनारे अतिक्रमण, फुटपाथ सही कराने, पेयजल, टैªफिक आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम शुक्ला को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य एक स्थायी व्यवस्था के रूप में सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि दुबारा फिर से अतिक्रमण न होने पाये। जिलाधिकारी द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग, विद्युत विभाग, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, वन विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि राजमार्ग के किनारे सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाये जाये। किसी भी प्रकार का ट्रैफिक जाम नहीं होना चाहिये। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि सभी विभाग एकीकृत प्रयास करते हुए सभी व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित करायें। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा लॉ एण्ड आर्डर व ट्रैफिक डायवर्जन से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि चल रहे अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई का कार्य शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न किया जाय। आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह द्वारा सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ लगातार गहन निरीक्षण करते हुए सभी सम्बन्धित स्थलों का स्थलीय अवलोकन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र ही चल रहे सफाई अभियान व अतिक्रमण हटाने के कार्य का बेहतर परिणाम दिखेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम शुक्ला, एआरटीओ(प्रशासन) नन्द कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, सहायक श्रमायुक्त मधुबनराम, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 चित्रा वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन, पूर्ति निरीक्षक नन्हे सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*पूज्यनीय माता एवं पिता जी की स्मृति में रंजीत सिंह द्वारा शेम्फोर्ड स्कूल में कंबल वितरण*
आज 7 जनवरी दिन शनिवार को शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में स्कूल के प्रबंधक माननीय श्री रंजीत सिंह जी ने अपनी आदरणीया माताजी एवं पूज्यनीय पिताजी के पुण्यतिथि की स्मृति में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें शहर के सम्मानित समाजसेवी श्री बलदेव सिंह जी, डॉक्टर डी एस मिश्रा ,राकेश सिंह पालीवाल ,आशीष अग्रवाल, शिव मूर्ति पांडे, हिमांशु मालवी जैसे अनेक सम्मानित लोग उपस्थित थे । आप सभी ने रंजीत सिंह जी के इस प्रयास के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके माता और पिताजी को साधुवाद दिया कि उन्होंने ऐसे पुत्र को जना है जिसके रहते समाज का कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं रह सकता। विद्यालय में आए हुए सुदूर गांव के लगभग 2000 लोगों के लिए कंबल वितरण की व्यवस्था थी। कार्यक्रम में आए हुए लाभार्थियों ने श्री रंजीत सिंह के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु तथा जीवन पर्यन्त सहृदय बने रहने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के आए हुए समस्त मुख्य अतिथियों तथा लाभार्थियों का विद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार तिवारी ने विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद व्यापित किया ।
*राम वनगमन मार्ग पर शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी*
सुलतानपुर, राम वनगमन मार्ग पर शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है। बताया जाता है शहर के बीच बीच मुख्य रास्ते से होकर गुजरी अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर श्रीराम वनगमन मार्ग है। इसलिए इस मुख्य रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ एक ही बस में बैठकर शहर के प्रमुख मार्गो का निरीक्षण किया था। जिसके बाद राम वनगमन मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था। लगातार सुबह एसडीएम सदर सीपी पाठक,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेंद्र मोहन और पीडब्ल्यूडी इंजीनियर सीडी मिश्र की मौजूदगी में पयागीपुर चौराहे से दरियापुर और बाधमंडी के बीच बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। इस मार्ग से अवैध गुमटियां और नगर पालिका का यात्री प्रतीक्षालय ढहाया जा रहा है । एसडीएम सदर सीपी पाठक ने कहा कि गोलाघाट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी चलेगा। सभी नागरिक अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग करें। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी मुस्तैद रही। जिसको लेकर अतिक्रमण करियो में हड़कंप मचा है।
*मत्स्य विभाग यूपी,कैबिनेट मंत्री द्वारा मत्स्य पालकों से सम्बन्धित विभिन्न संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में की गयी बैठक।*
सुलतानपुर,निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय कुमार निषाद तथा विधायक सदर जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा जनपद सुल्तानपुर भ्रमण के दौरान आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित सभा कर संवैधानिक मछुआ एससी आरक्षण जनसंपर्क अभियान सभा के तहत आगामी 13 जनवरी 2024 को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में निषाद पार्टी द्वारा आयोजित महाजनसभा में मछुआ समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सुलतानपुर के मछुआ समाज से लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। श्री निषाद जी ने कहा कि पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने मछुआ आरक्षण के मामले पर मछुआ समाज को गुमराह करने का काम किया है,यूपी में जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार आती है तो मछुआ समाज की सभी उपजातियों को एससी से निकालकर पिछड़ी में डाल दिया जाता है और जब समाजवादी पार्टी की सरकार आती है,तो पिछड़ी से निकालकर अनुसूचित में डाल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य की तर्ज पर शिल्पकार जाति नहीं जातियों का समूह है, का सरकार द्वारा नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश राज्य में भी मझवार जाति नहीं जातियों का समूह है नोटिफिकेशन जारी किया जाना था, किंतु पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार ने मछुआ समाज की सभी उपजातियां को पिछड़ी जाति में बताकर अनुसूचित में डालने का काम किया, जिससे आरक्षण का मुद्दा और उलझ गया है। श्री निषाद जी ने बताया कि आजादी से पूर्व और आजादी के बाद भी साल 1931, 1941, 1951, 1961, 1971, 1981 और 1991 तक उत्तर प्रदेश राज्य में मछुआ समाज की सभी उपजातियों की गिनती मझवार और तुरैहा में कराई जाती रही है, किंतु पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज के दोहन के लिए बिना संसद में संशोधन के बिना मछुआ समाज की सभी उपजातियों को अनुसूचित से निकालकर पिछड़े में डाल दिया और पूर्व की सरकारों द्वारा इस मुद्दे पर केवल वोट बैंक की राजनीति की गई है। श्री निषाद जी ने बताया कि राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी ने RGI ‘‘रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया‘‘ को मछुआ आरक्षण के संबंध में पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई थी,RGI ने पत्र के उत्तर में कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य में केवट, मल्लाह, बिंद समेत 17 जातियां मछुआ समाज की उपजातियां है। श्री निषाद जी ने कहा की मछुआ समाज को कभी मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ नही मिला है, पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज को योजनाओ से वंचित रखा गया है। प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र में), निषाद राज बोट योजना, मछुआ कल्याण कोष, प्रधानमंत्री मछुआ बीमा योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे मछुआ समाज को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। मा0 विधायक सदर जयसिंहपुर द्वारा निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं व उपस्थित मत्स्य पालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निषाद समाज के लिये चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ व्यापक तौर पर पहुँचा है। उन्होंने कहा कि आगे भी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निषाद समाज को मिलता रहेगा। कार्यक्रम के अन्त में मा0 मंत्री जी द्वारा सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता की गयी।
*सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा मोरंग मण्डी में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष व सभी ट्रक चालकों/वाहन स्वामियों के साथ की गयी बैठक।*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार की अध्यक्षता में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष,विनय कुमार सिंह के साथ मोरंग मण्डी में सभी ट्रक चालकों/वाहन स्वामियों के साथ बैठक की गयी। उक्त बैठक में निर्देशित किया गया कि कोई भी चालक मोरंग,गिट्टी आदि सड़क पर नहीं उतारेंगे साथ में समस्त वाहन चालकों/वाहन स्वामियों से यह अपील भी किया गया कि कोई अनावश्यक वस्तु रोड पर नहीं फेकेंगे और उनकों यह भी कहा गया कि रूट डायवर्जन पर वाहन को संचालित करेंगे। इस अवसर पर यात्री/मालकर अधिकारी अश्वनी कुमार उपाध्याय, विनय कुमार सिंह ट्रक यूनियन अध्यक्ष एवं समस्त वाहन चालक/वाहन स्वामी उपस्थित रहे।
*मकर संक्रान्ति के बाद गोपालदास पुल से होगा आवागमन शुरू*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर शहर के बस स्टेशन के पास गोपालदास पुल से मकर संक्रान्ति के बाद 15 जनवरी से आवागमन शुरू हो जाएगा। इससे शहर में करीब छह माह से बनी जाम की समस्या पर अब अंकुश लग जाएगा,फिलहाल अभी हल्के वाहन,बाइक व पैदल यात्री ही पुल से आ-जा सकेंगे,करीब अभी तीन माह बाद पुल विधिवत रूप से शुरू हो पाएगा। विकास भवन व बस स्टेशन के बीच गोलाघाट-पयागीपुर मार्ग पर जर्जर गोपालदास पुल के पास नया फोरलेन पुल निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने 19 अगस्त 2023 को आवागमन बंद करा दिया था। तब से शहर में जाम की समस्या बन गई थी। जाम से निपटने के लिए प्रशासन का कोई कदम काम नहीं कर रहा था। सुल्तानपुर शहर खासकर दीवानी तिराहा,बस स्टेशन, अमहट,गंदानाला,चौक मार्ग पर जाम की समस्या से जूझ रहा है अभी तक,जबकि पुल अक्तूबर माह में ही तैयार हो जाना था। लेकिन बाद में काम लेट हो गया। प्रशासन की कड़ाई के बाद अब पीडब्ल्यूडी ने 15 जनवरी को पुल अस्थायी तौर पर शुरू कराने का दावा किया है। 15 जनवरी के बाद हल्के चार पहिया वाहन,बाइक व पैदल यात्री ही आ-जा सकेंते है। गोपालदास के पास नाले का मुख्य स्लैब पड़ने के बाद अभी दोनों तरफ की दीवार बन रही है। इंजीनियरों के मुताबिक यह कार्य पूरा होते ही मुख्य स्लैब व दोनों तरफ की दीवार के बीच मिट्टी पटाई होगी। तब यह काम 15 जनवरी तक हो जाएगा। मिट्टी बैठने के बाद दोनों तरफ की दीवार व मुख्य स्लैब के बीच दो-दो लेन पर बारी-बारी से छत डाली जाएगी। इसमें करीब तीन माह का समय लगने के आसार हैं। मई में स्थायी रूप से आवागमन शुरू हो सकेगा।

अवर अभियंता सीडी मिश्र ने बताया कि अस्थायी तौर पर 15 जनवरी से यातायात बहाल कर दिया जाएगा।