ओपन एम्फी थियेटर का उद्घाटन कार्यक्रम, युवा कलाकारों ने बांधा समां उपायुक्त समेत कई अधिकारी हुए शामिल
हज़ारीबाग 8 जनवरी की सर्द सुबह और युवाओं के जोश के साथ झील परिसर स्थित ओपन एम्फी थियेटर का उद्घाटन संपन्न हुआ। उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आप में यह ओपन एम्फी थियेटर अनेकों कलाकृतियों को समेटे हुए है। झील के किनारे स्थित होने के कारण यहां का नजारा बहुत ही मनोरम है। इस मंच की परिकल्पना को जमीं पर उतारना एक ड्रीम प्रोजेक्ट जैसा था जो कि सफल हुआ है।
युवा वर्ग को एक ऐसा सार्वजनिक मंच प्रदान करना प्रशासन की सोच थी जो साकार हुई है। उन्होंने कहा मेरी अपील है कि जिलेवासी इस धरोहर को बचा कर सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर डीडीसी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के निर्माण के पीछे युवा पीढ़ी को एक मंच प्रदान करना है जिसके माध्यम से कलाकार अपने कला को खुले वातावरण में प्रदर्शित कर सकें।
गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट का जिक्र करते हुए कहा कि हजारीबाग की प्रसिद्ध झील के किनारे निर्मित ओपन एम्फी थियेटर से बिलकुल वैसा ही नजारा देखने का एहसास होता है। उन्होंने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए इसके बेहतर देखभाल की अपील की।
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
लाइव म्यूजिक बैंड के लिए टीआरवी बैंड, बेटी बचाव व ट्रैफिक का पालन पर आधारित नाट्य मंचन एमडी ग्रुप आफ थिएटर के द्वारा, नेहरू युवा केंद्र संगठन और एनएसएस के द्वारा महिला सशक्तिकरण और रोड सेफ्टी पर मंचन, तरंग ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता पर फ्लैश मॉब का मंचन, चेस खेल में गौरांगी प्रकाश और आदित्य कुमार, जीवन की दास्तां और एक आम इंसान के संघर्ष की कहानी/ह्यूमन लाइब्रेरी पर एक शहीद पिता की आत्मबिती जय नंदन पाल के द्वारा, एक स्ट्रीट वेंडर की कहानी मोहम्मद नईमुद्दीन, दिव्यांग के संघर्ष और चुनौतियां पर बाल्टर एक्का और शशिकांत भारती ने अपने अनुभवों को साझा किया वहीं सफ़ाई कर्मी की बेटी जान्हवी ने अपने पिता के त्याग के दास्तान सुनाई जो श्रोताओं के मन मस्तिष्क में आत्मसम्मान और प्रेरणा का भाव जगाया।
Jan 08 2024, 18:27