इचाक को हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में शामिल को लेकर होगा आंदोलन
![]()
आज तक इचाक विकास व पर्यटक के मामले में कई वर्षों से है उपेक्षित - गौतम*
हज़ारीबाग: इचाक की जनता 30 वर्षों से ठगा महसुस कर रहा।यहां पर झारखंड अलग होने के बाद न विधायक बना न सांसद।जिससे कई लाभकारी योजनाओं का लाभ आज तक नशीब नही हुआ।
इचाक में स्थित नेशनल पार्क केंद्र सरकार के द्वारा पर्यटक स्थल घोषित करने के बाद भी पर्यटन की दृष्टिकोण से उपेक्षित है।झारखंड में प्रशिद्ध मंदिरों का नगरी ऐतिहासिक धरोहर छोटा अखाड़ा ,बडा अखाड़ा ,भगवती मठ व दर्जनों मंदिर व तालाब अपना सतीत्व बचाने को लेकर आज तक संघर्षशील है।
इस अस्तित्व को बचाने का एक मात्र उपाय इचाक को हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में शामिल होने से ही संभव है।इसके लिए युवा नेता नेता गौतम कुमार कमर कस चुके है।गौतम कुमार ने कहा कि इचाक को हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में शामिल करने की आवाज़ को पहले ही बुलंद कर चुके थे।अब इस मुद्दा को धरातल पर उतारने को लेकर हर पंचायत में कमिटी गठन किया जाएगा।
इसके लिए रणनीति तैयार करने की पहल जारी है।गौतम कुमार ने कहा कि जिस तरह से नगवां टोल प्लाजा का आंदोलन ,होमगार्ड का आंदोलन ,रजी० 2 चोरी का आंदोलन ,पारा शिक्षक के मुद्दे पर आंदोलन को अंजाम दिया गया।उसी तरह इचाक,टाटीझरिया,दारू इत्यादि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र संबंधित पंचायत को हजारीबाग लोकसभा में शामिल करने को लेकर आंदोलन को एक एक जन जन को जोड़कर करेंगे।
यह बाते युवा नेता गौतम कुमार ने जेपी चौक स्थित दरिया पंचायत में किये।चर्चा होने के दौरान दरिया मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता ,सामाजसेवी जयनारायण मेहता,भाजपा नेता जयनंदन मेहता,अरुण कुमार मेहता,युवा सामाजसेवी विनोद मेहता,राजेश कुमार मेहता,,रंजीत मेहता,अनिल कुमार मेहता,अशोक कुमार मेहता,रंजीत यादव,गिरधारी महतो,रामनरायन गिरी, श्रीकांत मेहता,छत्रधारी मेहता,श्रीधर शर्मा,बसंत मेहता,सुरेंद्र कुमार, इत्यादि लोग मौजुद थे।














Jan 08 2024, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.0k