नीतीश कुमार ने 71 खिलाड़ियों को दिया नियुक्ति-पत्र, मौके पर किया यह बड़ा एलान
डेस्क : बीते शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में आयोजित समारोह में मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्तिपत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए अलग से खेल से संबंधित विभाग का गठन किया जाएगा। इस समय खेल से संबंधित सभी कार्य कला संस्कृति व युवा विभाग के तहत किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अच्छे खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिससे युवा अपना पूरा ध्यान खेल पर फोकस कर सकेंगे। स्कॉलरशिप की राशि से खिलाड़ी खेल का सामान खरीदने के साथ अपने अच्छे खाने के लिए राशि का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने पुलिस सहित अन्य विभागों में खेल कोटा के रिक्त पदों पर प्राथमिकता के आधार पर खिलाड़ियों की नियुक्ति करने की भी घोषणा की। कहा कि इसकी प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
नीतीश कुमार ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इनमें दो को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की नौकरी दी गई। 69 को पुलिस अवर निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग में अधीक्षक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं लिपिक की नौकरी दी गयी।
सीएम ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि खेलों में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी दी गयी है और उन्हें नियुक्तिपत्र प्रदान किया गया। मैं नियुक्तिपत्र पाने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। जब हम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्रालय देख रहे थे, उसी समय हमने रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी देने की व्यवस्था की थी। इस व्यवस्था के तहत सैकड़ों खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी दी गयी। रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी मिलने से उनका उत्साह बढ़ा।
Jan 07 2024, 19:27