हज़ारीबाग : राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 का हुआ भव्य आयोजन
हज़ारीबाग : उपायुक्त नैंसी सहाय ने राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 के अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद इंडोर स्टेडियम,हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से अपने संबोधन में कही।
पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य, विभाग झारखंड सरकार द्वारा आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल युवा संसद कार्यक्रम के तहत भाषण,निबंध,क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में हजारीबाग, चतरा,कोडरमा,गिरिडीह,धनबाद, बोकारो एवं रामगढ़ के युवक युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को उपायुक्त ने अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के लिए अपना योगदान देने तथा अपने मेहनत के बलबूते देश और अपने माता पिता का नाम रोशन करने की सिख दी।
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र से सभी युवाओं एवं विद्यार्थियों को अवगत कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रमंडल स्तरीय पेंटिंग, निबंध, क्विज, युवा संसद भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आज भव्य आयोजन मौलाना आजाद इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 29 वर्ष तक के आयु वर्ग के युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, विशिष्ट अतिथि उज्जवल कुमार चौरसिया,जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम,राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सह अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सरिता सिंह ,कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उपायुक्त ने प्रतिभागियों का प्रोत्साहित करते हुए सभी बच्चों को जीवन में एक लक्ष्य तय करने को कहा , शिक्षा से जुड़ी कई सारी जानकारियां दी एवं शिक्षकों से नई पीढ़ी के बच्चों के अनुसार अपने नजरिया बदलने को कहा। लाइफ स्किल सीखने एवं स्टार्टअप पर जोर दिया, "कीप ऑन चेंजिंग" का स्लोगन दिया ।
खेल पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन युवाओं की प्रतिभाओं को उभारने उनके सपनों को पूरा करने की ओर प्रेरित करता है।
कार्यकम में बतौर निर्णायक निर्णायक मंडली सुकल्याण मोइत्रा, मुरारी सिंह,प्रसन्न मिश्रा, जेपी जैन ,जॉनी रुबीना तिर्की,राजीव आनन्द,डॉक्टर अमला राणा, प्रवीण जयसवाल,रंजन दास
मोना बग्गा ,गजानंद पाठक एवं कार्यक्रम में मंच संचालन संजय तिवारी ने किया।
निबंध
प्रतियोगिता के दौरान निबंध में सोनाली कुमारी सिंह,मयूर माला,शिफात मोज्जम,पल्लवी कुमारी,सानिया अंजुम।
युवा संसद में नूपुर माला,मुस्कान कुमारी सिन्हा,मयूर माला,शशिकांत कुमार,सोनाली कुमारी सिंह,पेंटिंग में कोमल भारती,आयुष विश्वकर्मा,मधुलिका आर्या, आयन सादिक,टिंकू कुमार,क्विज में अनीशा कुमारी,अर्चना,शिवानी,सुमित सागर, सोहित कुमार गुप्ता एवं भाषण में प्रथम, द्वितीय, तृतीय,चतुर्थ एवं पंचम पुरुस्कार प्राप्त किया।
पुरुस्कार स्वरूप सभी प्रतिभागियों को क्रमश: रुपए ₹10000/- ,₹8000/- ,₹6000/- ₹4000/- एवं ₹2000/- के नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान करने के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभगियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक सह तरंग ग्रुप निर्देशक अमित कुमार गुप्ता,शेखर कुमार ,प्रधान सहायक ,खेल कार्यालय,कौलेश्वर गोप सदस्य,सुनील यादव, पवन कुमार, सरोज मालाकार,गोपाल राम, विरेंद्र यादव,मुकेश मिर्तुंजय वैश्णव,कुंवर प्रसाद, गोविंद गुप्ता, त्रिवेणी, अश्विनी श्रीवास्तव,राहुल, संतोष, पंकज, गुलाम बाकी, अनिल दास, विजय, अनिल कुमार, किशोर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Jan 06 2024, 19:17