राजधानी पटना की हवा फिर हुई जहरीली, सूचकांक मे दिल्ली को पीछे छोड़ा
डेस्क : राजधानी पटना की हवा एकबार फिर दिल्ली से भी खराब हो गई है। नए साल के तीसरे दिन पटना की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गयी। बुधवार को दिल्ली का सूचकांक 346 रहा, जबकि पटना का 372 रहा। राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक सूबे में पटना समेत सात शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में हैं।
राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में गांधी मैदान का सबसे अधिक 438 रहा, जो गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। एक जनवरी को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 188 यानी सामान्य श्रेणी में था। पिछले दो दिनों में 188 से बढ़कर 372 पहुंच गया। एक और दो जनवरी को व्यवसायिक वाहनों की हड़ताल का असर दिखा था।
हड़ताल वापस होते ही वाहनों की संख्या सामान्य हुई। वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर सामान्य से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। हालांकि, तापमान में कमी आना प्रमुख करण है। वातावरण में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा मानक से चार गुना अधिक हो गया है। मोटे और महीन धूलकण वायु में फैल गया है।
Jan 04 2024, 09:48