दुमका : अमित पाठक बने झारखण्ड हैंडबॉल टीम के कोच, SGFI राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता को लेकर टीम को देंगे ट्रेनिंग
दुमका : मध्य प्रदेश के सुजलपुर में 16 से 21 जनवरी तक आयोजित एसजीएफआई राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में झारखंड अंडर-17 पुरूष टीम के कोच के लिए दुमका के हैंडबॉल संघ के सचिव अमित कुमार पाठक का चयन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक अमित पाठक टूर्नामेंट को लेकर तीन जनवरी से 14 जनवरी तक रांची के खेल गांव में झारखंड टीम को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण शिविर में झारखंड टीम में चयनित सभी हैंडबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे और वहां से टीम श्री पाठक के नेतृत्व में 16 से 21 जनवरी तक मध्य प्रदेश के सुजलपुर में आयोजित राष्ट्रीय एसजीएफआई हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इससे पूर्व भी श्री पाठक को कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुभव प्राप्त है और वो दुमका के ए.एन.इंटर कॉलेज में पी.टी.आई के रूप में कार्यरत है। दुमका जिला में हैंडबॉल के विकास में उनकी अहम् भूमिका रही है। श्री पाठक के इस उपलब्धि पर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष बिमल भूषण गुहा उर्फ बाबू दा, संघ के उपाध्यक्ष मनोज घोष, हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मधुर सिंह, ओलंपिक संघ के सचिव वरुण कुमार, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, विभिन्न खेल संघों के सचिव मुकेश कुमार, इंटर कॉलेज के प्राचार्य बीरेंद्र सिंह, प्रो .डॉ अफाक अहमद , संतोष कुमार गोस्वामी, हैदर हुसैन, संजीव कुमार, शंभू कुमार मंगल सोरेन, मिथलेश सोरेन, मुकेश साह आदि ने बधाई दी है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 03 2024, 21:46