दुमका : आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत के मामले में 4 गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का आरोप
दुमका : नगर थाना अंतर्गत बांधपाड़ा में एक जनवरी की रात एक लॉज में आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है।
शहर के बांधपाड़ा में एक जनवरी की रात एक लाज में पिकनिक मनाने के क्रम में आदिवासी युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी। परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जतायी थी। पुलिस ने मंगलवार की दोपहर काठीकुंड की रहने वाली युवती का शव बरामद किया।
बुधवार को युवती की मां के बयान पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करते हुए श्रीरामपाड़ा के फूल विक्रेता मोहम्मद अख्तर उर्फ चीकू, बांधपाड़ा के राजेश केशरी, शिवपहाड़ के अपूर्वा साह और कुमारपाड़ा के कैप्टन प्रभाकर प्रसाद को जेल भेज दिया। चारों में केवल प्रभाकर ही शादीशुदा है। मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दर्ज प्राथमिकी में मां ने बताया कि बेटी ने बताया था कि उसकी चार लोगों से दोस्ती है और सभी साथ में पढ़ते हैं। एक जनवरी की शाम को जब बेटी को फोन किया तो उसने बताया कि एक लाज के दोस्तों के साथ पिकनिक मना रही है। बाद में पता चला कि बेटी का शव मिला है। उसने चारों पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आराेप लगाया है।
पुलिस ने भले ही चारों पर संगीन धारा के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया हो, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती की मौत कैसे हुई है। पुलिस केवल इतना ही कहती है कि हत्या और सामूहिक दुष्कर्म में चारों को जेल भेजा गया है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 03 2024, 21:41