दुमका: लॉज में आदिवासी युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत, घटनास्थल से शराब व सिगरेट बरामद, जांच में जुटी पुलिस
दुमका :- नगर थाना अंतर्गत बागान पाड़ा स्थित एक लॉज में मंगलवार को आदिवासी युवती की संदेहास्पद अवस्था में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी। मामले की जाँच के लिए फॉरेनसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक करीब 25 वर्षीय आदिवासी युवती बीती रात उक्त लॉज में पहुंची थी हालांकि युवती दूसरे लॉज में रहती थी लेकिन उक्त लॉज में रहनेवाली अपनी एक रिश्तेदार से मिलने अक्सर आया करती थी।
बीती रात उक्त युवती उसी लॉज में ठहर गयी और अपने बॉयफ्रेंड को भी लॉज में बुला लिया। जानकारी के मुताबिक दोनों ने लॉज के एक कमरे में साथ में पार्टी मनाई जहाँ शराब की भी व्यवस्था थी।
मंगलवार की सुबह युवती का बॉयफ्रेंड लॉज से निकल गया। बॉयफ्रेंड के निकलने के बाद जब लॉज में रहनेवाली दूसरी युवतियों ने कमरे में देखा कि उक्त युवती का शव फर्श में गिरा हुआ था। लॉज में रहनेवाली अन्य युवतियों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी।
बताया जाता है कि मृतक युवती बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। लॉज का मालिक किसी अन्य शहर में रहता है। एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है।
घटनास्थल से शराब की कुछ बोतल और सिगरेट बरामद किया गया है। आशंका है कि युवती और उसका बॉयफ्रेंड दोनों साथ में शराब का सेवन किया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि युवती की मौत कैसे हुई। फिलहाल मामले का अनुसन्धान किया जा रहा है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 03 2024, 21:38