सीएम नीतीश कुमार को मिला राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण
डेस्क : धर्म नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियाँ भी जोरों पर हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है। पीएम 22 को अयोध्या के समारोह में शामिल होंगे।
इसी क्रम में ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या आने का आमंत्रण देने के लिए मिलने का समय मांगा गया है।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण भेजने का काम जारी है।चौपाल ने कहा कि नीतीश कुमार को 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण को भेजा गया। कामेश्वर चौपाल ने कहा कि वह नीतीश कुमार से मिलकर भी उनसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आग्रह करेंगे। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिल गया है। माना जा रहा है कि उनको बतौर जेडीयू पार्टी के अध्यक्ष यह न्योता मिला है। ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश ने हाल ही में जेडीयू की कमान संभाली है।
कामेश्वर चौपाल ने बताया कि 22 जनवरी के समारोह में 6500 लोगों को ही शामिल किया जाएगा। इसके बाद कोई भी अयोध्या आ सकेगा। सुरक्षा की दृष्टि से 22 तारीख को सिर्फ निमंत्रण वाले लोगों को ही अयोध्या आने की अपील की जा रही है।
गौरतलब है कि जेडीयू नेता केसी त्यागी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया था। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी को अभी तक प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला है। अगर निमंत्रण मिलता है, तो जेडीयू के नेता बेहिचक अयोध्या जाएंगे। नीतीश कुमार को अब निमंत्रण मिल गया है, तो उनके अयोध्या जाने की संभावना नजर आ रही है।
Jan 03 2024, 19:42