इंडी गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कही यह बात, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने जाएंगे के सवाल पर मीडिया से कर दिया यह सवाल
डेस्क : आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने सीएम नीतीश के साथ वर्जुअल मीटिंग की। इस मीटिंग में राजद सुप्रीमो लालू यादव और शरद पावर भी मौजूद रहें। वहीं इस बैठक को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, इंडी गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग पर अभी बातचीत हुई है। अभी कुछ तय नहीं हुआ है। आगे बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा।
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया की राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने जाएंगे आपको निमंत्रण मिला है क्या। इस पर उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा सिर्फ तीन चीज पूछे जाती है हिंदू, मुस्लिम और जांच एजेंसी। और कोई मुद्दा है ही नहीं। उन्होंने कहा कि हमारे घर में ही मंदिर है अभी तो मैं तिरुपति बालाजी से ही आया हूं। मुंडन भी तिरुपति बालाजी के यहां से करा कर आएं हैं।
ईडी सीबीआई की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह ना पहली बार है और ना ही आखिरी बार है। जब तक चुनाव है तब तक एजेंसी के द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कहा था यह सब तो होना है। अब सभी जांच एजेंसियां युज टू हो गई हैं।
CAA का लागू होने पर उन्होंने कहा कि जब तक कुछ आ नहीं जाता है हाउस में तब तक इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती कभी-कभी कुछ होता है कि गुब्बारा उड़ा दिया जाता है लेकिन कुछ निकलता नहीं है।
Jan 03 2024, 16:01