दुमका : सत्ता का रिमोर्ट कंट्रोल होटवार जेल, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आईवाश, योगेंद्र का जुड़ाव दुमका से - बाबूलाल मरांडी
दुमका : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखण्ड में हेमंत सरकार की सत्ता का रिमोर्ट होटवार जेल में है। जेल से ही हेमंत सरकार की सत्ता का संचालन होता है।
जेल में बंद कुख्यात अपराधियों एवं माफियाओं और भ्रष्ट अफसर एवं बिचौलियों का कनेक्शन सत्ता में बैठे लोगों से है।
दुमका परिसदन में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेल में बंद बिचौलिया व दलाल जब जेल से बाहर थे तो उन सभी के साथ मिलकर सीएम हेमंत सोरेन सरकार चला रहे थे और अब वो बिचौलिया दलाल जेल के अंदर से ही सत्ता चला रहे है।
कहा कि अगर जेल प्रशासन ने सख़्ती बरती तो संबंधित जेल अधिकारियों का वहाँ से तबादला कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर से ही अख़बार के संपादक को माफिया धमकी देते है। माफिया योगेंद्र तिवारी का दुमका से जुड़ाव जगजाहिर है। योगेंद्र तिवारी का शिबू सोरेन के परिवार से भी संबंध है। दुमका के लखीकुण्डी में शिबू सोरेन के आवास के बगल की जमीन योगेंद्र तिवारी एंड कंपनी के नाम से है तो फिर सैया भये कोतवाल तो डर काहे का वाला कहावत यहाँ चरितार्थ होता है।
कहा कि होटवार जेल में बंद कुख्यात अपराधियों एवं माफियाओं को राज्य से बाहर के जेलों में शिफ्ट करना था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जेल से ही सत्ता मैनेज से लेकर अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है। कहा कि झारखण्ड में सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सारे असंवैधानिक कार्य हो रहे है। सीएम के डिक्शनरी में लीगल शब्द है ही नहीं। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आई वाश हो रहा है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 02 2024, 20:29