दुमका : सनोज हत्याकांड के बाद क़ानून व्यवस्था पर उठा सवाल! बीजेपी ने कहा - लचर क़ानून व्यवस्था की वजह से राज्य में बढ़ रही ऐसी घटनाए
दुमका :- दुमका नगर थाना अंतर्गत कुम्हारपाड़ा मोहल्ले में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज सेन की गोली मारकर की गयी हत्या के बाद क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया है।
सनोज की हत्या की वजह कोई आपसी रंजिश है या फिर कुछ और, यह तो हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे के बाद ही हो पायेगा। पुलिस इस हत्याकांड से जल्द पर्दा उठाने के लिए अपनी तफ्तीश तेज कर दी है।
सनोज की हत्या की जानकारी मिलने के बाद रविवार को सूबे की पूर्व समाज कल्याण मंत्री एवं बीजेपी नेत्री डॉ लुईस मरांडी पीड़ित परिवार से मिलने पोस्टमार्टम हॉउस पहुंची।
इस हत्याकांड मामले में उन्होंने सरकार के लचर क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतक सनोज को वो व्यक्तिगत रूप से जानती थी। कहा कि सनोज का स्वभाव काफी अच्छा था और उन्हें लगता है कि ऐसे सरल स्वभाव वाले इंसान का किसी से वैर नहीं होना चाहिए।
सनोज की हत्या के बाद अब पुलिस की अहम् भूमिका होगी और स्थानीय पुलिस प्रशासन से वो उम्मीद करती है कि जल्द मामले का खुलासा कर एवं दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाये।
उन्होंने कहा कि दुमका सहित पूरे राज्य में अब अपराधियों में क़ानून का भय नहीं रहा है। राज्य में लचर क़ानून व्यवस्था की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। कहा कि सीएम हेमंत सोरेन अब इस राज्य को संभाल नहीं पा रहे है। अगर राज्य को संभाल पाते तो आये दिन ऐसी घटनाए नहीं घटती।
इधर देर शाम दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन मृतक सनोज सेन के आवास पहुँचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। सांसद सुनील सोरेन ने सनोज सेन की हत्या की कड़ी निंदा की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
सांसद ने कहा कि सनोज सेन बेहद मिलनसार और कर्मठ युवक थे लेकिन उसकी जिस तरह से नृशंस हत्या हुई वह बेहद चिंतनीय और निंदनीय है। उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
सुनील सोरेन ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अपराधियों को पुलिस का भय नहीं है। इसका नमूना सनोज हत्याकांड है। साथ ही साथ उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के लिए उचित मुआवजा और आश्रित के लिए एक सरकारी नौकरी की भी मांग की है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 02 2024, 13:14