आज बदली हुई राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था, जाने पूरा डिटेल
डेस्क : नए वर्ष पर राजधानी के प्रमुख पिकनिक स्थल व मंदिरों की पास वाहनों की अत्यधिक भीड़भाड़ के मद्देनजर वहां यातायात पुलिस की टीम की तैनाती कर दी गई है। इस दौरान पिकनिक स्थल के पास पार्किंग भी सुनिश्चित की गई है।
पार्किंग स्थल से अन्य स्थान पर खड़ा करने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। यही नहीं वाहनों का दबाव बढ़ने पर कई सड़कों पर यातायात परिवर्तित की जा सकती है।
वर्ष 2024 के आगमन की खुशी में बड़ी संख्या में लोग जेपी गंगा पथ, संजय गांधी जैविक उद्यान व राजधानी वाटिका में जुटेंगे। वहीं, हनुमान मंदिर, बुद्धा स्मृति पार्क, चिल्ड्रेन पार्क, कुम्हरार पार्क व राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। लोगों के घूमने के दौरान पिकनिक स्थल व मंदिर के पास यातायात जाम ना लगे इसको लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई है। वरीय यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि नए वर्ष पर सड़कों पर जाम ना लगे इसके लिए यातायात का दबाव बढ़ते ही कई जगहों पर यातायात परिवर्तित की जाएगी।
नेहरू पथ पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने पर बुमरा चौकी से पूरब आटो-ई रिक्शा के परिचालन पर रोक लगी है। सभी वाहनों को हवाई अड्डा की ओर डायवर्ट कर दिया अथवा बुमरा चौकी से यू टर्न कर उन्हें वापस जाना होगा। आईपीएस मेस से पश्चिम आटो-ई रिक्शा का परिचालन नहीं होगा। सर्कुलर रोड से पूरब राजधानी वाटिका की ओर आम वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
इसी प्रकार कर्पूरी गोलंबर से आगे राजधानी वाटिका की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेंगे। इन सड़कों पर सिर्फ सरकारी व कर्मियों के वाहन आ और जा सकेंगे। चिड़ियाघर गेट संख्या-1 व राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर एवं गोलंबर, कुम्हरार पार्क के पास सड़क पर वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
Jan 01 2024, 09:52