दुमका : सनोज हत्याकांड की तफ्तीश तेज, संदिग्धों से पूछताछ जारी, एसपी ने कहा-बख्शे नहीं जायेंगे अपराधी
दुमका : दुमका नगर थाना अंतर्गत कुम्हारपाड़ा स्थित रानीबगान मोहल्ले में बीती रात अज्ञात अपराधियों द्वारा ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज सेन की गोली मारकर की गयी हत्या के बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है।
मामले में पुलिस संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अपराधी किसी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे और जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इधर, रविवार को मृतक सनोज सेन का पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं सनोज हत्याकांड के मामले में झारखण्ड की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेत्री डॉ लुईस मरांडी ने राज्य की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज सेन की हत्या उस वक्त हुई जब वो मोटरसाईकिल से रानीबगान स्थित अपने घर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक शनिवार को रात 10 बजकर 30 मिनट से 11 बजे के बीच मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात अपराधियों ने सनोज को उनके घर के समीप गोली मारी।
सनोज उस वक्त अपनी मोटरसाइकिल से बस पड़ाव से वापस घर लौट रहा था। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। आशंका जतायी जा रही है कि सनोज को काफी करीब से चार से पांच गोली मारी गयी हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। घटना की सूचना मिलते ही सनोज के घर में अफरा तफरी मच गयी। मृतक सनोज के भाई मनोज सेन ने कहा कि किसी आदमी ने घर आकर बताया कि सनोज गली में गिरा हुआ है। कहा कि हमलोगों ने आनन - फ़ानन में सनोज को फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाई मनोज ने कहा कि सनोज की किसी से विवाद नहीं था। उन्होंने पुलिस से हत्याकांड में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा देने की मांग की। सनोज की हत्या के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुँचे और मामले की जाँच की। मामले में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। रविवार को डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार एवं नगर थाना प्रभारी अतिन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और जरुरी साक्ष्य जुटाये। एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मृतक सनोज के घर की ओर जानेवाली गली सुनसान पड़ता है और अपराधियों ने इसी का फायदा उठाया। अपराधी या तो पूर्व से घात लगाए हुए थे या फिर सनोज का पीछा कर ओवरटेक किया और फिर उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालात में सनोज को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ने कहा कि मामले की जाँच और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीम बनायी गयी है।
तकनीकी एवं अन्य अहम् साक्ष्य जुटाने के साथ पुलिस हर बिंदु पर अनुसन्धान कर रही है। कहा कि इस दुःखद घटना के बाद परिजन फिलहाल कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। परिजनों से बात करने के बाद कुछ अहम् जानकारियां मिल सकती है। उन्होंने कहा कि सनोज की हत्या में स्थानीय शूटर या बाहर के शूटर संलिप्त थे, यह बताना जल्दबाजी होगी क्योंकि मामले के उदभेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 31 2023, 20:52