NCR महाप्रबंधक ने बाढ़ थर्मल पावर से जुड़ी कोल कनेक्टिविटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन बख्तियारपुर आरओआर का किया निरीक्षण, थर्मल पावर तक कोयले की
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज 29 दिसंबर को बाढ़ थर्मल पावर को निर्बाध कोयले की आपूर्ति से जुड़ी परियोजना के तहत निर्माणाधीन बख्तियारपुर आरओआर का निरीक्षण किया गया। यह आरओआर पटना-हावड़ा मुख्य लाइन पर स्थित बख्तियारपुर के पास निर्माणाधीन है । इसकी कुल लंबाई 4.6 किमी है। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने आरओआर को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस अवसर पर दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक डॉ. मनोज सिंह तथा निर्माण विभाग एवं दानापुर मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।
इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा एनटीपीसी/बाढ़ के राख लोडिंग प्वाईंट का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात महाप्रबंधक ने एनटीपीसी/बाढ़ के मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय गोयल के साथ बैठक कर बाढ़ थर्मल पावर तक कोयले की सुगम एवं निर्बाध पहुंच से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की ।
महाप्रबंधक द्वारा एनटीपीसी/बाढ़ में कोयले की आपूर्ति पद्धति का जायजा लिया गया । साथ ही एनटीपीसी/बाढ़ के अंदर के केबिन एवं रनिंग रूम का महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया तथा ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर एवं लोको पायलटों से रेल संरक्षा के संबंध में पूछताछ की ।
विदित हो कि बाढ़ थर्मल पावर तक कोयले की सुगम पहुंच हेतु 13.07 किमी लंबे बंधुआ-पैमार सरफेस ट्रायंगल तथा आरओआर एवं 19 किमी लंबे करनौती-बख्तियारपुर सरफेस ट्रायंगल का निर्माण कार्य पूरा कर इसकी कमीशनिंग की जा चुकी है जबकि बख्तियापुर में आरओआर (रेल ओवर रेल) का निर्माण कार्य प्रगति पर है । इस आरओआर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के उपरांत बाढ़ स्थित थर्मल पावर प्लांट तक कोयला का परिवहन निर्बाध गति से हो सकेगी।
संतोष तिवारी की रिपोर्ट
Dec 31 2023, 10:15