/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *61 जिलों के BSA पर लटक रही तलवार* sultanpur
*61 जिलों के BSA पर लटक रही तलवार*
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में वर्तमान शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों का विवरण नौ महीने बाद भी प्रेरणा पोर्टल पर फीड नहीं करा पाने वाले 61 बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर शासन की कार्रवाई की तलवार लटक गई है। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय द्वारा बार-बार याद दिलाए जाने और शासन के कई निर्देशों के बाद भी जब 61 जिलों के प्राइमरी स्कूलों में नये प्रवेश लेने वाले बच्चों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर फीड नहीं किये जाने को शासन ने गम्भीरता से लिया है और अन्तिम चेतावनी जारी कर दी है। लेकिन इन जिलों का डाटा प्राथमिकता के साथ पोर्टल पर अपलोड है अमेठी,सुल्तानपुर, कुशीनगर,अंबेडकर नगर,संतकबीर नगर, बलरामपुर,बहराइच,गोंडा,श्रावस्ती,भदोही, सोनभद्र,फर्रुखाबाद समेत उन्नाव जिला शामिल है।
*शहर के बीचो-बीच बनेगी एक नई सड़क,योजना हुई पास,कार्य शुरू*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर शहर में दीवानी न्यायालय के मार्ग से गोपालदास पुल तक और गोपालदास पुल से वेंडिंग जोन के बगल से कोतवाली नगर के पीछे तक एक नई सड़क बनाई जाएगी। नाले के किनारे बनने वाली इस सड़क से वेंडिंग जोन तक आम जनता की पहुंच और भी आसान हो जाएगी। इससे शहर में जाम खत्म करने का मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है। अब शहर में दो मार्गों को फोरलेन बनाए जाने के बाद भी जाम की समस्या पर अंकुश नहीं लग पाया है। गोपालदास के पास नाले पर निर्माणाधीन पुल के काम से जाम की समस्या और भी बढ़ गई है। अगस्त 2023 से इस पुल से जूझ रहे शहर को देखते हुए प्रशासन ने एक वैकल्पिक मार्ग बनवाने का फैसला लिया है,जिस प्रकार पूर्व बसपा सुप्रीमो के आवास के पास से लखनऊ जैसे शहर को एक अलग मुकाम मिला है उसी तर्ज पर यह योजना तैयार की गई है। इसके लिए प्रशासन ने बस स्टेशन व विकास भवन के बीच से गुजर रहे नाले के बगल एक वैकल्पिक मार्ग दो खंडों में बनवाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इसमें एक मार्ग गोलाघाट-बस स्टेशन फोरलेन से निकलकर दीवानी न्यायालय को जाने वाले मार्ग पर नाले के किनारे से गोपालदास पुल तक निकाला जाएगा। गोपालदास पुल के पास सुलभ काम्पलेक्स के पास मार्ग फोरलेन में जाकर मिलेगा। इसके बाद गोपालदास पुल के दक्षिणी तरफ से नाले के किनारे होते हुए मार्ग कोतवाली नगर के पीछे जाकर मिलेगा। मंजूरी व पैमाइश के बाद प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने केशकुमारी विद्यालय के पुराने भवन को धराशायी करते हुए नाले के किनारे मिट्टी पटाई का काम शुरू करा दिया है।
*मोतिगरपुर पुलिस ने अपनी किरकिरी कराने के बाद आखिरकार दुष्कर्म का मुकदमा किया दर्ज*

सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर जिले के तिकोनिया पार्क में एक महिला पीड़िता के अनशन के बाद मोतिगरपुर पुलिस ने वारदात के पांच माह बाद आखिर हार कर दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल कादीपुर क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि 20 जून को दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसके साथ जंगल में ले जाकर जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने शिकायत करने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया था। एसपी से शिकायत के बाद भी केस दर्ज न होने पर महिला और अपनी एक सहयोगी के साथ सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में अनशन शुरू कर दिया था। जिसके बाद वर्दी की किरकिरी होते देख हरकत में आई पुलिस ने आखिर देर शाम शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म का FIR दर्ज किया।
बीच सड़क पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा
सुल्तानपुर में बीच सड़क पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा,दो लड़कियों को शराबी लड़कों द्वारा परेशान करने का आरोप लगा।लड़कियों ने हाथ में ईंट-पत्थर लेकर खदेड़ा सुल्तानपुर में कोतवाली नगर का क्षेत्र का एक वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो,बीती रात का बताया जा रहा है। जिसमें दो युवतियों हाथ में ईंट-पत्थर लेकर कुछ उचक्को को खदेड़ रही हैं। बताया जा रहा ये उच्च्के शराब के नशे में धुत थे। ये सब कुछ कोतवाली से महज 200 मीटर दूरी पर हुआ और पुलिस को कानो कान खबर तक नहीं हुई। दरअस्ल ये पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क और विकास भवन के बीच सड़क का है। जहां कुछ लड़के सड़क पर दिखाई दे रहे और दो लड़कियां इन लड़कों को हाथ में ईंट-पत्थर लेकर दौड़ा रही। स्थानीय लोगों की माने तो जिस स्थान पर ये मामला हुआ वहां अंग्रेजी शराब की दुकान है। इसी दुकान पर लड़किया शराब लेने पहुंच गई। इस पर लड़कों ने उन्हें हटाना चाहा तो लड़कियों को ये बात बुरी लग गई। बस फिर क्या था। लड़कों ने हूटिंग शुरू कर दिया इससे नाराज लड़कियों ने हाथ में पत्थर उठाए और हुल्लड़ बाजी कर रहे लड़कों को खदेड़ दिया। करीब आधा घंटे ये हाईवोल्टेज ड्रामा बीचो बीच सड़क पर चला और ना पीआरवी पहुंची ना कोतवाली पुलिस। घटना स्थल से 50 कदम पर डीएम और कदम पर एसपी ऑफिस है। 250 कदम की दूरी डीएम आवास। बस स्टॉप भी करीब में है जहां पीआरवी की एक दो गाड़िया हर समय रहती हैं लेकिन वो बेखबर ही रही। हालांकि इस मामले में नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय से जब बात की गई तो उन्होंने कहा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मीडिया के माध्यम से जानकारी हो रही है। अभी तक पीड़िता की ओर से कोई तहरीर भी नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कृषि भवन अहिमाने में 2 दिवसीय मिलेट्स रेसिपी विकास प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम तथा रोड-शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार मिलेट्स कार्यक्रम के अन्तर्गत 02 दिवसीय मिलेट्स रेसिपी विकास प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम तथा रोड-शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन।* *संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा रोड-शो को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना। सुलतानपुर 30 दिसम्बर/कृषि भवन अहिमाने में उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार मिलेट्स कार्यक्रम के अन्तर्गत 02 दिवसीय मिलेट्स रेसिपी विकास प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम तथा रोड-शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर.बी. सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक, (बाढ़ो0यो0) कृषि भवन लखनऊ/टी0एफ0ओ0 अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा रेसिपी प्रतियोगिता में लगे स्टॉलों का अवलोकन किया गया तथा मिलेट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कमेटी द्वारा मिलेट्स रेसिपी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता में लगे 14 स्टालों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा रोड-शो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस रोड-शो कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों से 300 मोटरसाइकिल, 8 चार पहिया वाहन, 8 ई-रिक्शा एवं 200 महिलाएं एवं 300 किसान एवं विभाग के 100 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बैण्ड बाजे के साथ प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, प्रभारी/वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र के.एन.आई. डॉ0 जे.बी. सिंह, प्रभारी अधिकारी दुग्ध डॉ0 आर0बी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी दीपचन्द चौरसिया, प्रवक्ता (गृह विज्ञान) केश कुमारी बालिका इण्टर कालेज, सुलतानपुर श्रीमती चारूल गुप्ता, श्रीमती संगीता गुप्ता (गृह विज्ञान), गन्ना, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
श्रीअन्न के तहत मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकाला गया रोड शो
सुल्तानपुर में श्रीअन्न के तहत मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकाला गया रोड शो। अहिमाने स्थित कृषि भवन से पयागीपुर चौराहे के बीच लोगों ने नागरिकों में बढाई मोटे अनाज के प्रति जागरूकता। मोटे अनाज से होटल व विशेषज्ञों ने बनाए विभिन्न व्यंजन। व्यंजनों के जरिए लोगों को मोटे अनाज के उत्पादन और खरीदारी के प्रति मोड़ने का कृषि विभाग का प्रयास। जिला कृषि अधिकारी रामाश्रय यादव लखनऊ से चलकर पहुंचे संयुक्त कृषि निदेशक आरबी सिंह मैं रोड शो करके मोटे अनाज के प्रति किसानों और लोगों को जागरूक किया गया।
*चेकिंग अभियान के दौरान खैराबाद स्थित ख्वाजा कॉम्प्लेक्स के पास से पुलिस ने तीन कश्मीरी युवक और एक युवती को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ*
अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुलतानपुर में बीती रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटल, ढाबों और रेनबेसरों में पुलिस पड़ताल की। वहीं चेकिंग के दौरान रात में नगर कोतवाली पुलिस ने खैराबाद स्थित ख्वाजा कॉम्प्लेक्स में बने केजीएन गेस्ट हाउस में तीन कश्मीरी युवक और युवती भी मिले है। पुलिस इन युवकों से पूंछ तांछ कर रही है। हलांकि पुलिस के आलाधिकारी की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर केवल सतर्कता के लिए अभियान चलाया गया था। कश्मीरी युवकों से केवल रूटीन पूंछतांछ की जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध वाला मामला सामने नहीं आ रहा है।
*दो दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सुल्तानपुर,दो दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया गया। पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में वार्षिक उत्सव को खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती सुमन यादव के नेतृत्व में बहुत भव्य तरीके से संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीआईओएस श्री जटाशंकर यादव ने रिबन काटकर एवं वॉलीबॉल कोर्ट पर सर्विस कर खेलकूद कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। प्रधानाचार्य श्रीमती पल्लवी सिंह एवं श्री शैलेंद्र चतुर्वेदी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा इस कार्यक्रम में वॉलीबॉल, कबड्डी, रेस (दौड़ )बंधक दौड, नींबू चम्मच दौड़ ,मेढक दौड़ ,जिसमें वॉलीबॉल में रेड हाउस विजय रहा जिसकी कैप्टन समृद्धि चतुर्वेदी थी। कबड्डी में ब्लू हाउस विजय रहा| इसकी कैप्टन जैनब बानो थी । नींबू चम्मच रेस में जूनियर वर्ग में प्रथम सगुन सोनकर, द्वितीय भूमि गुप्ता, तृतीय स्थान वैभवी, पैर बंधक रेस प्रथम स्थान बुशरा खान, दूसरा स्थान छाया पाल , तृतीय स्थान आयुषी पांडे । मेंढक रेस प्रथम कविता और भूमि , द्वितीय स्थान वैभवी, अल्फिया , तृतीय स्थान एडेया तिवारी और बुशरा खान और रेस में प्रथम कीर्ति मौर्य,द्वितीय स्थान साजिया बानो तृतीय स्थान पर रिया अग्रहरि ।सीनियर वर्ग में 200 मीटर रेस में प्रथम वंशिका द्वितीय स्थान जीनत बानो,तृतीय स्थान श्रद्धा यादव। कूद में प्रथम आंचल तिवारी ,सेकंड आंचल गुप्ता , तृतीय स्थान निक्की /श्रुति पांडे बांधक रेस में आंचल तिवारी और श्रुति पांडे प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान रिया अग्रहरि तृतीय स्थान साक्षी मौर्य। वॉलीबॉल एवं कबड्डी टीम के कप्तान को खिलाड़ी सहित मेडल देकर सम्मानित किया गया। उपयुक्त सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । खिलाड़ियों ने अंतिम दिन एक खूबसूरत योग नृत्य एवं जुंबा पीटी प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए और उसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।डीआईओएस श्री जटाशंकर जी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह शैलेंद्र चतुर्वेदी एवं क्रीड़ा प्रभारी सुमन यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया ।
*कृषि भवन अहिमाने मिलेट्स यानी 'श्री अन्न' के प्रति जागरूकता को बढ़ावा*
सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र कृषि भवन अहिमाने में यूपी मिलेट्स विकास रेसीपी प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बताया गया कि मोटे अनाज के प्रति किसानों एवं आम जनमानस को जागरुक किया गया। दरअसल मिलेट्स कार्यक्रम का आयोजन कृषि भवन अहिमाने मिलेट्स यानी 'श्री अन्न' के प्रति जागरूकता को बढ़ाने की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत न केवल मिलेट्स से बनने वाली रेसिपीज को बढ़ावा दिया जाएगा,बल्कि उनके बारे में जागरूकता भी फैलाई जा रही है। प्रदर्शनी में शामिल किसानो ने स्टाल लगाये और अपने अपने योजनाओं को प्रदर्शित किया तो कुछ किसानों ने मोटे अनाज से तैयार किए गए व्यंजन को मुफ्त में खिलाया और साथ ही मोटे अनाज के प्रयोग से होने वाले लाभ के बारें मे भी जानकारी दी। मिलेट्स कार्यक्रम में स्टाल पर अच्छा व्यंजन तैयार करने वालों को आज शनिवार को पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम में महिलाओ और किसानों द्वारा स्टाल पर बनाए गए व्यंजन में बाजरा की कचौड़ी,बाजरा की जलेबी, ज्वार का लडडू,कुट्टू के आंटा की पकौड़ी, सांवा की खीर,रामदाना की टिक्की, सांवा के चावल की इडली व खीर,रागी का कबाब,कुट्टटू के हलुआ का स्वाद लिया गया। रागी का विस्किट,ब्रेड, बाजरा-ज्वार की नमकीन भी खरीदारी लोगों ने किया। इस योजना के अंतर्गत अब तक मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए गए है,मगर अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए इसे प्रदेश वृहद स्तर पर आमजन द्वारा प्रयोग में लाए जाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार का सहारा लिया गया है। मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के चलते सभी जिलों में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बल्कि इसे छात्रों के करिकुलम में भी शामिल किया जा रहा है,हालांकि उससे पहले शिक्षकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। भारत विश्व में मिलेट्स एक्सपोर्ट्स के लिहाज से दूसरे पायदान पर है और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है कि भारत को आगामी वर्षों में 'नंबर वन' मिलेट्स एक्सपोर्टर कंट्री' के रूप में जाना जाएगा। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा प्रदेश भऱ में मिलेट्स की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का व्यापक अभियान चलाया गया है,मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए मेले लगाए जाएंगे। उनमें मुख्य तौर पर स्कूली छात्र- छात्राओं,अभिभावकों और शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा। अंत में जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने सभी अधिकारियों,पत्रकार बन्धुओं और किसान भाईयों एवं बहनों का आभार व्यक्त करते हुए समापन किया। इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशालय,कृषि भवन लखनऊ/टीएफओ अयोध्या मण्डल,उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव,जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ जेबी सिंह,कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी,कृषि प्रसार अधिकारी दीपचन्द चौरसिया,डॉ अतुल सिंह वैज्ञानिक, किसान और कृषि विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी रहे मौजूद।
*एक संगठन के दो दावेदार से असमंजस की स्थिति,बीएसए ने जारी किया पत्र*
सुल्तानपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ को लेकर असमंजस में बीएसए दीपिका चतुर्वेदी। दोनों संगठन के एक ही नाम और एक ही संगठन के पते से असमंजस में बीएसए ने जारी किया पत्रपत्र में उन्होंने लिखा है कि शासन ने केवल मान्यता प्राप्त संगठन के अभ्यावेदनों पर विचार करने और उन्ही के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के लिए दिया है निर्देश। ऐसे में वैध और अवैध पंजीकृत संगठन की पुष्टि हुए बिना अग्रेतर कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं वहीं बीएसए का पत्र जारी होते ही दोनो ही संगठन मुखर हो चले हैं। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि आज जब एक ही मंच से शिक्षकों की प्रताड़ना को लेकर दोनो संगठन आवाज उठा रहे हैं तो ऐसे में बीएसए की मंशा है कि दोनो संगठन फिर से अलग हो जाएं। दरअसल 27 दिसम्बर को सुल्तानपुर में दोनो ही शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने अपने- अपने संगठन के पैड पर एडीएम प्रशासन को शिक्षकों के गतिमान पदोन्नति प्रकिया के संदर्भ में ज्ञापन दिया था और जब यह दोनो ज्ञापन बीएसए दीपिका चतुर्वेदी को प्राप्त हुए तो दोनो संगठनों के पैड तो अलग अलग थे लेकिन दोनो ही संगठन के पैड पर प्रिंट संगठन का नाम और पता एक ही था। इसको देखते ही बीएसए ने संगठनों के वैध और अवैध के संदर्भ में तत्काल पत्र जारी कर अपनी असमंजता व्यक्त की तब से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।