खनन विभाग की कारवाई,अवैध पत्थर, बालू, स्टोन चिप्स सहित हाईवा और पोकलेन को किया गया जब्त अबैध उत्खननकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज
उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी, हजारीबाग के निदेशानुसार खान निरीक्षक,अंचल अधिकारी,चलकुशा,प्रभारी अंचल निरीक्षक,चलकुशा एवं जिला पुलिस बल,पुलिस केन्द्र, हजारीबाग द्वारा संयुक्त रूप से चलकुशा थाना के मौजा पसेरिया में अवैध पत्थर खदान पर औचक छापामारी की गई।
छापामारी के क्रम में अवैध पत्थर उत्खनन स्थल में खनन कार्य में प्रयुक्त वाहन JH02BG-2806, लगभग 500 सीएफटी पत्थर,एक एक्सप्लॉडर,एक हैंड ड्रिल मशीन एवं अन्य सामग्री को जप्त किया गया। मौके पर वाहन चालक मनोज यादव, उम्र 35 वर्ष, पिता बाबुलाल यादव, ग्राम पपरवा, पो०- सड़िया, थाना- जयनगर, जिला- कोडरमा एवं चालक बिनोद यादव, उम्र-37 वर्ष, पिता स्व० किशुन यादव, ग्राम बेहराबाद, पो०- बरकनगांगो, थाना बरही, जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। वहीं चलकुशा थाना में इस अवैध कार्य में प्रयुक्त हाईवा एवं पोकलेन के मालिक एवं चालक,अवैधकर्त्ता मिथिलेश यादव एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसका थाना काण्ड संख्या 52/23, दिनांक 28.12.23 है।
छापामारी के पश्चात हजारीबाग लौटने के क्रम में बरकट्ठा थाना के अंचल कार्यालय के मुख्य गेट के सामने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अवैध बालू लगभग 100 सीएफटी लदे ट्रैक्टर एवं बरही थाना के बिचौलिया मोड़ के पास एक अवैध स्टोन चिप्स लगभग 550 सीएफटी लदे हाईवा को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया है। साथ ही मध्य रात्रि में बरही थाना के बिचौलिया मोड़ के पास बिहार जाने वाले सैकड़ो कोयला एवं अन्य खनिज लदे वाहनों की भी जाँच की गई, जिसमें अनियमितता नहीं पाया गया।
Dec 30 2023, 17:06