इस साल पौष मास में मनेगी दीपावली, पीएम मोदी ने की 22 जनवरी की शाम को जगमग करने की अपील
#pmnarendramodiayodhyavisit
इस साल पौष मास में भी देश में दिवाली मनाई जाएगी। हिंदु धर्म की मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास में अमावस्या के दिन दिवाली मनाई जाती है। हालांकि 2024 में देश दीपावली मनाने के लिए कार्तिक मास का इंतजार नहीं करेगा। इस साल 22 जनवरी को देश दिवाली मनाएगा।दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों से 22 जनवरी की शाम को दीपोत्सव मनाने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी, 2024 को जब अयोध्या में प्रभु विराजमान हों तब अपने घरों में श्रीराम राम ज्योति जलाएं, दिवाली मनाएं।
22 जनवरी को पूरे देश में दीपावली मनाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री ने आज अयोध्या को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सौगात दी। पीएम ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन को अयोध्यावासियों को समर्पित किया। एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक रोड शो भी किया और फिर बटन दबाकर अयोध्या को एयरपोर्ट की सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की कि 140 करोड़ देशवासी से प्रार्थना कर रहा हूं कि आप 22 जनवरी को सभी अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं। दीपावली मनाएं। 22 जनवरी का शाम पूरा जगमग जगमग होना चाहिए।
पीएम ने की लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या न आने की अपील
राम मंदिर के निर्माण को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। इसके लिए आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वह 22 जनवरी को अयोध्या न आएं। उन्होंने कहा, हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वह स्वयं अयोध्या आए, लेकिन हर किसी का आना संभव नहीं है। इसलिए सभी रामभक्तों से मेरा आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद, अपनी सुविधा के अनुसार वह अयोध्या आएं और 22 जनवरी को यहां आने का मन न बनाएं।
Dec 30 2023, 16:48