*सुल्तानपुर,पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में वार्षिक उत्सव मनाया गया*
28 दिसंबर 2030 को खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती सुमन यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीआईओएस श्री जटाशंकर यादव ने फीता काटकर एवं वॉलीबॉल कोर्ट पर सर्विस कर खेलकूद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रधानाचार्य श्रीमती पल्लवी सिंह एवं श्री शैलेंद्र चतुर्वेदी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा इस कार्यक्रम में वॉलीबॉल, कबड्डी, रेस (दौड़ )बंधक दौड, नींबू चम्मच दौड़ ,मेढक दौड़ ,जिसमें वॉलीबॉल में रेड हाउस विजय रहा जिसकी कैप्टन समृद्धि चतुर्वेदी थी। कबड्डी में ब्लू हाउस विजय रहा।इसकी कैप्टन जैनब बानो थी।
नींबू चम्मच रेस में जूनियर वर्ग में प्रथम सगुन सोनकर, द्वितीय भूमि गुप्ता, तृतीय स्थान वैभवी, पैर बंधक रेस प्रथम स्थान बुशरा खान, दूसरा स्थान छाया पाल , तृतीय स्थान आयुषी पांडे । मेंढक रेस प्रथम कविता और भूमि , द्वितीय स्थान वैभवी, अल्फिया , तृतीय स्थान aadaya तिवारी और बुशरा खान और रेस में प्रथम कीर्ति मौर्य , द्वितीय स्थान साजिया बानो तृतीय स्थान पर रिया अग्रहरि ।सीनियर वर्ग में 200 मीटर रेस में प्रथम वंशिका द्वितीय स्थान जीनत बानो , तृतीय स्थान श्रद्धा यादव । कूद में प्रथम आंचल तिवारी ,सेकंड आंचल गुप्ता , तृतीय स्थान निक्की /श्रुति पांडे बांधक रेस में आंचल तिवारी और श्रुति पांडे प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान रिया अग्रहरि तृतीय स्थान साक्षी मौर्य। 29 /12 /2030 को वॉलीबॉल एवं कबड्डी टीम के कप्तान को खिलाड़ी सहित मेडल देकर सम्मानित किया गया । उपयुक्त सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों ने अंतिम दिन एक खूबसूरत योग नृत्य एवं जुंबा पीटी प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए और उसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।डीआईओएस श्री जटाशंकर जी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया । प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह शैलेंद्र चतुर्वेदी एवं क्रीड़ा प्रभारी सुमन यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया ।
Dec 30 2023, 04:29