दुमका : डीडीसी ने अबुआ आवास योजना का किया जाँच, बीटीएम को शॉ-कॉज
दुमका : अबुआ आवास योजना को लेकर बेहराबाँक पंचायत में पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त बीटीएम दीपक कुमार साह को उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने शॉ कॉज जारी करने का निर्देश दिया है।
उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा द्वारा शुक्रवार को दुमका प्रखंड अन्तर्गत कोदोखिचा गाँव में अबुआ आवास योजना को लेकर मिले आवेदनों के आलोक में प्रक्रियाधीन सत्यापन प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने बेहराबाँक पंचायत में सत्यापन प्रक्रिया के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त बीटीएम दीपक कुमार साह को अनुपस्थित पाया। डीडीसी श्री सिन्हा ने बीटीएम से कारण पृच्छा करने तथा उक्त तिथि का वेतन मानदेय स्थगित रखने का निदेश दिया।
कोदोखिचा से अबुआ आवास योजना के लिए एल्बिना हेम्ब्रम एवं चिन्तामणी हांसदा के आवेदन के आलोक में भौतिक व स्थल सत्यापन का कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयक को निदेश दिया गया कि 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत आवेदनों का सत्यापन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया तथा सत्यापन कार्य में तीव्रता लाने का निदेश दिया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि 31 दिसम्बर तक सत्यापन कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में संबंधित कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान बेहराबाँक पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 29 2023, 21:33