/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png StreetBuzz दुमका : डीडीसी ने अबुआ आवास योजना का किया जाँच, बीटीएम को शॉ-कॉज dumka
दुमका : डीडीसी ने अबुआ आवास योजना का किया जाँच, बीटीएम को शॉ-कॉज

दुमका : अबुआ आवास योजना को लेकर बेहराबाँक पंचायत में पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त बीटीएम दीपक कुमार साह को उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने शॉ कॉज जारी करने का निर्देश दिया है। 

उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा द्वारा शुक्रवार को दुमका प्रखंड अन्तर्गत कोदोखिचा गाँव में अबुआ आवास योजना को लेकर मिले आवेदनों के आलोक में प्रक्रियाधीन सत्यापन प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने बेहराबाँक पंचायत में सत्यापन प्रक्रिया के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त बीटीएम दीपक कुमार साह को अनुपस्थित पाया। डीडीसी श्री सिन्हा ने बीटीएम से कारण पृच्छा करने तथा उक्त तिथि का वेतन मानदेय स्थगित रखने का निदेश दिया।

कोदोखिचा से अबुआ आवास योजना के लिए एल्बिना हेम्ब्रम एवं चिन्तामणी हांसदा के आवेदन के आलोक में भौतिक व स्थल सत्यापन का कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयक को निदेश दिया गया कि 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत आवेदनों का सत्यापन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया तथा सत्यापन कार्य में तीव्रता लाने का निदेश दिया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि 31 दिसम्बर तक सत्यापन कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में संबंधित कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान बेहराबाँक पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : स्थायीकरण सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर जल सहिया का विशाल रैली, सरकार व विभागीय अधिकारियों पर उठाया सवाल

दुमका : स्थायीकरण और वेतनमान सहित सात सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को जल सहिया यूनियन ने विशाल रैली निकाली। यूनियन की जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा के नेतृत्व में निकाली गयी यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए समाहरणालय भवन और जल स्वच्छता प्रमंडल पहुंची जहाँ यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने उपायुक्त एवं कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा।

बाद में पुराने समाहरणालय परिसर में यूनियन द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रमण्डलीय संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि सरकार जल सहिया के अधिकारों का हनन कर रही है। सरकार की उदासीनता की वजह से जल साहियाओ का वेतनमान लागू नहीं हो पा रहा है। प्रमण्डलीय सलाहकार समिति सदस्य सह मुखिया संघ के अध्यक्ष राजू पुजहर ने कहा कि जल सहियाओ को उनका हक़ व अधिकार मिलना चाहिए और उनलोगों के आंदोलन का वो समर्थन करते है। जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा ने विभागीय अधिकारियों और संवेदको पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि स्थानीय स्तर से जुड़ी समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारी और संवेदक गंभीर नहीं है। कहा कि जल सहिया से जुड़ी अधिकारों को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। वेतनमान और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। सभा को जिला सचिव पिंकी गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष रंजन पांडे, जिला संगठन सचिव सुशीला देवी, जिला उपाध्यक्ष शर्मीला हांसदा आदि ने संबोधित किया। मौके पर सलाहकार समिति सदस्य निवास यादव, दिलीप साह, संजय सिंह, प्रमोद यादव, सुबोध यादव, फूल कुमारी देवी, सहाना खातून, जेब टुडू, सुनीता मरांडी, संगीता हेमब्रम, शीला हांसदा, आरती टुडू, चिंता देवी सहित कई जल सहिया मौजूद थी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : बैंक फ्रॉड प्रीवेंशन एंड इन्वेस्टिगेशन के कार्यशाला में साइबर फ्रॉड पर चर्चा, डीआईजी ने दी नई टेक्नालॉजी की जानकारी


दुमका : आइसीआइसीआइ बैंक के तत्वावधान में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में बैंक फ्रॉड प्रीवेंशन एंड इन्वेस्टिगेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल, दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी, विशिष्ट अतिथि  आइसीआइसीआइ बैंक के जोनल हेड दीपांकर बासु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला में आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, नेट बैंकिंग फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड एवं साइबर फ्रॉड के बारे में चर्चा करते हुए अनुसंधान करने के तरीकों के बारे में बताया गया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को साइबर अनुसंधान से संबंधित नई टेक्नालॉजियों को किस तरह से इस्तेमाल किया जाना है इसके बारे में बताया।

पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री मंडल ने सभी पुलिस पदाधिकारी को आईटी एक्ट से संबंधित विशेष कानूनी जानकारी दी।

इससे पूर्व आइसीआइसीआइ बैंक के जोनल हेड दीपांकार बासु ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

बैंक फ्रॉड प्रिवेंशन एवं इन्वेस्टिगेशन कार्यशाला में संथाल परगना क्षेत्र के सभी जिले से 60 पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

मौके पर विजय कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अमित रविदास परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, आकाश भारद्वाज परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र दुमका, परिचारी किशोर महतो पुलिस केंद्र दुमका सहित आइसीआइसीआइ बैंक के इंद्रनील आचार्य जोनल मैनेजर (अनुसंधान), आलोक कुमार, रीजनल हेड (देवघर) पंकज कुमार (उप शाखा प्रबंधक) दुमका, आशीष सिंह जोनल सर्विस मैनेजर (झारखंड), देवप्रिया आचार्य (जनरल मार्केटिंग मैनेजर), मनोज कुमार क्राइम प्रीवेंशन मैनेजर (झारखंड) एवं मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : वीर बाल दिवस पर भाजपा ने सिख परिवारों को किया सम्मानित

*

दुमका : वीर बाल दिवस पर मंगलवार को भाजपा ने सिख परिवारों को सम्मानित किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे नौ वर्षीय बाबा जोरावर सिंह और सात वर्षीय बाबा फतेह सिंह ने मुगल शासक वजीर खान के सामने इस्लाम स्वीकार करने से मना कर दिया और धर्म के रक्षार्थ अपना बलिदान दे दिया। 

गुरु गोविंद सिंह के दोनों साहिबजादों की शहादत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। कहा कि हम ऐसे अवसर पर सभी वीरों को और उनके परिवार को सम्मानित करते हैं और अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

मौके पर कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, सह संयोजक लक्ष्मण पंडित, नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल और प्रवीण सिंह मौजूद थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : श्यामल सिंह बने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता, जिला कमेटी ने पार्टी आलाकमन का जताया आभार


दुमका :- कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष है।

पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी ने कहा कि दुमका के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया जाना गर्व की बात है। श्री चंद्रवंशी ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रभारी अविनाश पांडेय, मंत्री आलमगीर आलम एवं बादल पत्रलेख और विधायक प्रदीप यादव का आभार जताया है। 

श्री सिंह को प्रवक्ता बनाये जाने पर प्रदेश महासचिव डॉ सुशील मरांडी, प्रदेश सचिव अरबी खातून, जिला उपध्यक्ष प्रो मनोज अम्बष्ठ, प्रेम कुमार साह, जिला महासचिव संजीत सिंह,, महबूब आलम, अरविन्द कुमार, शहरोज शेख, अली इमाम टिंकू, सुनील किस्कू, सत्यनारायण यादव, युगल किशोर सिंह, अमित सिंह, स्टेफन मरण्डी सगेन मुर्मू, कुंदन , पिंकू पंडा, आशीष सिंह, संतोष सिंह, सुनील किस्कू, राजीव जायसवाल, अनुज मंडल, ममता साह, रोमी इमाम, कुंदन यादव, मो अजहर उद्दीन, सुनील हेमब्रम आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : विकसित भारत संकल्प यात्रा, बीजेपी सांसद ने दी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी


दुमका : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को दुमका सदर प्रखंड के सरुआ और कुरुवा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ कई लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया। मौके पर सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार मंडल, स्थानीय मुखिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि

भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सांसद सुनील सोरेन ने लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि केंद्र सरकार जनहित में कई योजनाएं चल रही है जिसकी जानकारी लोगों को होना चाहिए और योजनाओं का लाभ भी उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमलोगों का प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मोदी सरकार की योजनाएं पहुंचे। मौके पर पार्टी नेता दीपक स्वर्णकार, संतोष साह, मार्शल टुडू, विस्तारक बृजेंद्र ओझा, अनूप सिंह, श्याम गुप्ता, पिंटू साह, मण्डल अध्यक्ष सुधीर पाल, सत्यनारायण मंडल, ब्रजेश चौधरी, दिवाकांत यादव सहित अन्य कार्यकर्ता और कई लाभुक और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दापाश, 4 गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद, सरगना की तलाश

दुमका : दुमका पुलिस ने वाहन चोरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दापाश किया है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिल सहित गिरोह में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक दुमका के रामगढ़ जबकि तीन अपराधी पाकुड़ जिले के है।

मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए एसडीपीओ दुमका सदर और जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया था। शुक्रवार को नगर थाना, दिगघी थाना एवं रामगढ़ थाना के संयुक्त कार्रवाई के दौरान रसिकपुर में रेलवे स्टेशन के पास दो संदिग्ध को मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। 

कहा कि जाँच के दौरान एवं दोनों संदिग्ध से पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी के है। दोनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ एवं निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के करीब नौ मोटरसाइकिल पाकुड़ जिले के पकुड़िया थाना क्षेत्र से बरामद किया। बरामद मोटरसाइकिल में दुमका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पूर्व में चोरी किये गए वाहन भी शामिल है। एसपी ने कहा कि छापामारी टीम गिरोह के सरगना की तलाश और पूरे गिरोह को बेनकाब करने में जुटी हुई है जिसे लेकर पश्चिम बंगाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी छापामारी कर रही है। 

उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें दुमका के रामगढ़ के मुकेश मिर्धा, पाकुड़ जिले के आदित्य रौशन, रोबिन पाल और महरूम शेख शामिल है। उन्होंने कहा कि 

निकट भविष्य में अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी और चोरी की अन्य मोटरसाइकिल की बरामदगी संभावित है।

मौके पर डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, पुअनि रुपेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : सांसदों के निलंबन के खिलाफ INDIA गठबंधन का धरना, केंद्र पर लगाया तानाशाही का आरोप


दुमका : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सांसदों के निलंबन के खिलाफ INDIA गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों ने शुक्रवार को दुमका के वीर कुंवर सिंह चौक में एकदिवसीय धरना दिया। विपक्षी दलों ने बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया।

झामुमो के केंद्रीय सदस्य अब्दुल सलाम की अध्यक्षता मे आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश राम चन्द्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठपुतली के रूप मे काम क़र रहे है। देश का रिमोर्ट तो अडानी और अंबानी के पास है। संसद भवन में असामाजिक तत्व अंदर घुस जाते है और इस मुद्दे पर जब संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांगा जाता है तो केंद्र सरकार तानाशाह की तरह विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर देते है। 

कहा कि इस तानाशाह सरकार को आनेवाले लोकसभा चुनाव मे देश की जनता सबक सीखा क़र सत्ता से उखाड़ फेकेंगी। झामुमो नेता अब्दुल सलाम ने कहा कि देश मे तुगलकी केंद्र सरकार को सिर्फ पूजीपतियों से सरोकार है। केंद्र सरकार देश मे बढ़ती बेरोजगारी पर जवाब नही देना चाहती। आने वाले चुनाव मे देश के युवा इस तानाशाही सरकार को उचित जबाब देगी और देश मे 2024 मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। सभा को राजद के जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित, सीपीएम के अखिलेश कुमार झा, सुभाष हेमब्रम, कॉग्रेस के नगर अध्यक्ष अली इमाम टिंकू, प्रेम कुमार साह, मरथा हांसदा आदि ने संबोधित किया। 

मंच का संचालन झामुमो के नगर अध्यक्ष रवि यादव ने किया। मौके पर झामुमो के अशोक चौधरी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जोशाई मार्डी, सचिव अरबी खातून, जिला महासचिव संजीत सिंह अरविन्द कुमार यादव, महबूब आलम, शहरोज़ शेख, सत्यनारायण यादव, सुनील हेम्ब्रम, मार्था हांसदा, ममता देवी, कुंदन पत्रलेख, अनुज मंडल, रोहित रंजन, विमल बेसरा, कलाम अंसारी, संतोष सिंह, मजीद अंसारी, अमित सिंह, पोलूस मुर्मू, सुबोध मंडल, सरोज मरांडी, दशरथ मंडल, रुपेश सिंह, अविनाश यादव, निरंजन यादव, उमेश यादव, कन्हैया रजक, रवि बर्मा, सुज्जवल सेन, फूलचंद सोरेन, राजेश सोरेन, प्रकाश टुडू, विजय हांसदा, विमल बेसरा रुपेश सिंह, झामुमो के पराक्रम शर्मा, चुंडा हेमब्रम, प्रभुनाथ हांसदा, सत्तार खान, कालेश्वर सोरेन, सुमंत यादव, मेहबुब सरकार, गौरव झा, अनमोल राम कृष्णा देवी, इंदु चौबे, गीता देवी, राजद के अनुमंडल अध्यक्ष जितेश कुमार दास, आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम हँसदा, प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार वर्मा, राजेश रंजन यादव, नगर अध्यक्ष कंचन यादव, जामा प्रखंड अध्यक्ष राम सुंदर पंडित, रानेश्वर प्रखंड अध्यक्ष जयदेव गोराई, मसलिया प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राउत, डोलान्ड, अनिल पंडित, हराधन पंडित, शम्भू मोहली, बिटिया मांझी, मुनीलाल जी, माले नेता तारनी प्रसाद कामत, पलटन हांसदा, रामकृष्ण हेमब्रम, बिमल बेसरा, रोहित रंजन, प्रभु नाथ हसदा, चुण्डा हेमब्रम आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : पीजेएमसीएच में महिला के केहुनी का सफल रिप्लेसमेंट, मरीजों में जगी उम्मीद की नयी किरण

दुमका : दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में

अस्थि रोग विभाग द्वारा पहली बार केहुनी रिप्लेसमेंट का सर्जरी सफल रहा। सरकारी अस्पताल में केहुनी रिप्लेसमेंट की सफलता के बाद चिकित्सकों के साथ ही मरीजों में उम्मीद की नयी किरण जगी है।

जानकारी के मुताबिक संथाल परगना में पहली एवं झारखंड के सरकारी अस्पताल में पहली बार अस्थि रोग विभाग द्वारा केहुनी का सफल रिप्लेसमेंट किया गया। दुमका के मसलिया की मरीज 40 वर्षीय सरस्वती देवी का दाहिना केहुनी बीते एक वर्ष पूर्व चोट लगने की वजह से घिस गया था। जिससे सरस्वती देवी के केहुनी में असहनीय पीड़ा हो रही थी। यह इलाज फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आर्थो विभाग के सहायक प्राध्यापक सह विभागाध्यक्ष डॉ शशि के सुमन द्वारा किया गया। सरस्वती देवी बीते छह दिसंबर को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अस्थि रोग विभाग में भर्ती हुई थी। सारी जाँच करने के बाद उनका सफलता पूर्वक केहुनी का रिप्लेसमेंट किया गया।

इस सफल रिप्लेसमेंट में डाॅ अंकित भलोटिया, निस्चेतक डॉ अतिप्रिया, ओटी स्टाफ सुनील, अनु, रूबी,कामेश आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : कोल डंपिंग यार्ड के खिलाफ एक बार फिर आंदोलन की राह पर ग्रामीण, एनजीटी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक से लगा चुके है फरियाद


दुमका : दुमका रेलवे स्टेशन से कोल डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर एक बार फिर से स्थानीय लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। एनजीटी से लेकर केंद्रीय मंत्री से फरियाद करने और पूर्व में तमाम आंदोलन के बावजूद जब कोल डंपिंग यार्ड को हटाया नहीं गया तो अब स्थानीय लोगों ने एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ ली है।

 हालांकि स्थानीय लोगों का आंदोलन का तरीका इस बार अलग है। स्थानीय लोग कोल डंपिंग यार्ड हटाने की पूर्ववर्ती मांग को लेकर हर रविवार को दुमका रेलवे स्टेशन पर धरना पर बैठेंगे और आज से आंदोलन का आगाज किया गया। 

रविवार को धरना में रसिकपुर मोहल्ले के कई लोग शामिल हुए। दरअसल रसिकपुर धनी आबादी वाला क्षेत्र माना जाता है और कोल डंपिंग यार्ड से फ़ैल रहे प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित इसी इलाके में रहनेवाले स्थानीय लोग हो रहे है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल इस मुद्दे पर एनजीटी तक से फरियाद लगा चुके है।

 रवि शंकर मंडल ने बताया कि कोल साईंडिंग से होने वाले वायु प्रदूषण से 50 से 100 गज में रहने वाले रसिकपुर वासी तो प्रभावित हो ही रहे हैं, साथ है आस पास के 10 से 12 गांव और शिक्षण संस्थान भी काफी प्रभावित हैं। कहा कि चिंता की बात यह है कि अब इसका असर बच्चों और बुजुर्ग महिला और पुरूषों पर भी हो रहा है।

 श्री मंडल ने बताया कि वायु प्रदुषण की गंभीरता को देखते हुए और एनजीटी के नियमों को दरकिनार करने के लिए संबंधित बीजीआर कंपनी पर दस करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया, बावजूद कंपनी अपनी मनमानी पर अंकुश लगाने के बजाय अनवरत कार्य जारी रखा है। स्थानीय मनोज सिंह मेलर कहा कि रसिकपुर के महिला और पुरुष इस लड़ाई में अब साथ साथ हैं। इसलिए सभी महिलाएं काम काज छोड़ कर धरना पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुमका स्टेशन से कोयला साइडिंग हटाना ही होगा अन्यथा आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। श्री मेलर ने कहा कि वायु प्रदुषण को लेकर संबंधित बीजीआर कंपनी ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके कारण रसिकपुर और आस पास के ग्रामीण परेशान हैं। 

गौरतलब है दुमका रेलवे स्टेशन परिसर कोयला डस्ट से भरा रहता है जिसका असर आने जाने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है। दुमका शायद पहला रेलवे स्टेशन है जहां कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोयला डंपिंग यार्ड बना कर चंद लोग आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर मालामाल हो रहे हैं।

रवि शंकर मंडल और मनोज सिंह मेलर ने कहा कि इस बाबत ध्यान आकृष्ट कराने के लिए जीएम कोलकाता, प्रदुषण विभाग और उपायुक्त दुमका को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

मौके पर संजय मंडल ,हेमंत श्रीवास्तव, गिरधारी झा, अभय गुप्ता, धुर्व मंडल, नागेंद्र शर्मा, बिनोद शर्मा, धनंजय मंडल, बंटी शर्मा, दिनेश शर्मा, छोटू शर्मा, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, लक्ष्मण पंडित, प्रीति देवी, खुशबू देवी, रमेश मंडल, पवन शर्मा, सुदामा, विष्णु, बंटी, धनंजय, नित्यानंद, संजीत, बेबी कर्मकार, सुषमा देवी, अंजू देवी, बोबिया देवी, सुनिता, हेमंती, देवंती, प्रमिला, राजा , रितु देवी , रीता देवी,vजिम्मी यादव, आशीष नायक, पुलिस पंडित, गोतम दान, संजू देवी आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)