दुमका : बैंक फ्रॉड प्रीवेंशन एंड इन्वेस्टिगेशन के कार्यशाला में साइबर फ्रॉड पर चर्चा, डीआईजी ने दी नई टेक्नालॉजी की जानकारी
दुमका : आइसीआइसीआइ बैंक के तत्वावधान में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में बैंक फ्रॉड प्रीवेंशन एंड इन्वेस्टिगेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल, दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी, विशिष्ट अतिथि आइसीआइसीआइ बैंक के जोनल हेड दीपांकर बासु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, नेट बैंकिंग फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड एवं साइबर फ्रॉड के बारे में चर्चा करते हुए अनुसंधान करने के तरीकों के बारे में बताया गया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को साइबर अनुसंधान से संबंधित नई टेक्नालॉजियों को किस तरह से इस्तेमाल किया जाना है इसके बारे में बताया।
पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री मंडल ने सभी पुलिस पदाधिकारी को आईटी एक्ट से संबंधित विशेष कानूनी जानकारी दी।
इससे पूर्व आइसीआइसीआइ बैंक के जोनल हेड दीपांकार बासु ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
बैंक फ्रॉड प्रिवेंशन एवं इन्वेस्टिगेशन कार्यशाला में संथाल परगना क्षेत्र के सभी जिले से 60 पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मौके पर विजय कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अमित रविदास परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, आकाश भारद्वाज परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र दुमका, परिचारी किशोर महतो पुलिस केंद्र दुमका सहित आइसीआइसीआइ बैंक के इंद्रनील आचार्य जोनल मैनेजर (अनुसंधान), आलोक कुमार, रीजनल हेड (देवघर) पंकज कुमार (उप शाखा प्रबंधक) दुमका, आशीष सिंह जोनल सर्विस मैनेजर (झारखंड), देवप्रिया आचार्य (जनरल मार्केटिंग मैनेजर), मनोज कुमार क्राइम प्रीवेंशन मैनेजर (झारखंड) एवं मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 29 2023, 20:20