/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz NCR महाप्रबंधक ने बाढ़ थर्मल पावर से जुड़ी कोल कनेक्टिविटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन बख्तियारपुर आरओआर का किया निरीक्षण, थर्मल पावर तक कोयले की Bihar
NCR महाप्रबंधक ने बाढ़ थर्मल पावर से जुड़ी कोल कनेक्टिविटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन बख्तियारपुर आरओआर का किया निरीक्षण, थर्मल पावर तक कोयले की

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज 29 दिसंबर को बाढ़ थर्मल पावर को निर्बाध कोयले की आपूर्ति से जुड़ी परियोजना के तहत निर्माणाधीन बख्तियारपुर आरओआर का निरीक्षण किया गया। यह आरओआर पटना-हावड़ा मुख्य लाइन पर स्थित बख्तियारपुर के पास निर्माणाधीन है । इसकी कुल लंबाई 4.6 किमी है। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने आरओआर को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस अवसर पर दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक डॉ. मनोज सिंह तथा निर्माण विभाग एवं दानापुर मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।

इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा एनटीपीसी/बाढ़ के राख लोडिंग प्वाईंट का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात महाप्रबंधक ने एनटीपीसी/बाढ़ के मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय गोयल के साथ बैठक कर बाढ़ थर्मल पावर तक कोयले की सुगम एवं निर्बाध पहुंच से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की ।

महाप्रबंधक द्वारा एनटीपीसी/बाढ़ में कोयले की आपूर्ति पद्धति का जायजा लिया  गया । साथ ही एनटीपीसी/बाढ़ के अंदर के केबिन एवं रनिंग रूम का महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया तथा ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर एवं लोको पायलटों से रेल संरक्षा के संबंध में पूछताछ की । 

विदित हो कि बाढ़ थर्मल पावर तक कोयले की सुगम पहुंच हेतु 13.07 किमी लंबे बंधुआ-पैमार सरफेस ट्रायंगल तथा आरओआर एवं 19 किमी लंबे करनौती-बख्तियारपुर सरफेस ट्रायंगल का निर्माण कार्य पूरा कर इसकी कमीशनिंग की जा चुकी है जबकि बख्तियापुर में आरओआर (रेल ओवर रेल) का निर्माण कार्य प्रगति पर है । इस आरओआर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के उपरांत बाढ़ स्थित थर्मल पावर प्लांट तक कोयला का परिवहन निर्बाध गति से हो सकेगी।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

जदयू की कमान फिर नीतीश कुमार के हाथ : ललन सिंह के इस्तीफे के बाद बने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आज शाम होगा औपचारिक ऐलान

डेस्क : आज बिहार के सत्ताधारी पार्टी जदयू में बड़ा उलट-फेर हुआ है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद एकबार फिर नीतीश कुमार कमान संभालेंगे। 

दरअसल आज दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है। इस बैठक के दौरान बड़े उलटफेर देखे गए। इसमें ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया। जिसके तुरंत बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया। जिसका औपचारिक एलान आज शाम होगा। 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने अपना इस्तीफा नीतीश कुमार को सौप दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश यह करते हुए कि उन्हें लोकसभा चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय होना है। इसके लिए वे पार्टी की कमान खुद अपने हाथों में नहीं रख सकते। बाद में उन्होंने इस्तीफा दिया, जिसे स्वीकार किया गया। अब नीतीश कुमार उनकी जगह पार्टी के अध्यक्ष होंगे। उनके अध्यक्ष बनने का औपचारिक ऐलान शुक्रवार शाम 5 बजे होगा। 

वहीं इस पूरे प्रकरण पर बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। अगर वे हमारे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो नीतीश कुमार पार्टी अध्यक्ष होंगे। ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि वह चुनाव में व्यस्त रहेंगे, इसलिए वह चाहते हैं पार्टी अध्यक्ष का पद उन्हें सौंप दें और नीतीश कुमार ने इसे स्वीकार कर लिया।

बड़ी खबर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से दिया इस्तीफा

डेस्क : अभी-अभी बिहार के सत्ताधारी जदयू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले तीन-चार दिनों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबर पर अब मुहर लग गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। 

दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के पहले उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद इस बात की संभावना है कि खुद नीतीश कुमार जेडीयू की कमान संभालेंगे और जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हो सकते हैं। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है। 

बता दें कि ललन सिंह पर लालू के साथ मिलकर जेडीयू को तोड़ने का आरोप लग रहा था। इस बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी का नतीजा हुआ कि ललन सिंह को आखिरकार जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा।

ललन सिंह को 21 जुलाई 2021 को जदयू का अध्यक्ष बनाया गया था। उन्हें फिर से 5 दिसम्बर 2022 को दूसरी बार पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान सौपी गई। उसके बाद ललन सिंह के अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर कई तरह की अटकलबाजी शुरू हुई। पिछले सप्ताह से यह चर्चा जोरों पर आई कि वे अध्यक्ष पद से हटाए जाएंगे। इन सबके बीच शुक्रवार को ललन सिंह को लेकर खबर सामने आई है कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। अब नीतीश कुमार उनकी जगह किसी अन्य के हाथों में पार्टी की कमान देंगे।

पटना में लगे 15 दिवसीय सरस मेले का आज होगा समापन, मेले में बिहार की लोक कला और पारंपरिक उत्पादों की खूब हुई बिक्री

डेस्क : राजधानी पटना में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में जीविका की ओर से लगे 15 दिवसीय सरस मेले का आज शुक्रवार को समापन हो जायेगा। समापन के मौके पर जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार मौजूद रहेंगे।

15 दिसंबर से चल रहे इस मेले में बिहार की लोक कला और पारंपरिक उत्पादों की खूब बिक्री हुई। ग्रामीण महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और स्वरोजगारियों की हुनर और कला को एक बाजार मिला साथ ही इस मेले में अन्य राज्यों की ग्रामीण महिला उद्यमियों, स्वरोजगारियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी अपने प्रदेश की पारंपरिक उत्पादों को पहचान दिलाने का मौका मिला। 

सरस मेला में 13 करोड़ से अधिक के उत्पादों और व्यंजनों की खरीद बिक्री हुई। मेले में आए लोगों ने जीविका दीदी की रसोई में बने व्यंजनों को खूब पसंद कर रहे। इनके स्टॉल पर खासकर महिलाओं की खूब भीड़ लग रही।

राजधानी पटना की हवा का सूचकांक पाया गया 312, शहर के इन 6 क्षेत्रों की स्थिति बेहद खराब

डेस्क : राजधानी पटना की हवा फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। पिछले तीन दिनों से पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में था। ठंड बढ़ने से हवा की गुणवत्ता भी घट गई। धूलकण से हवा प्रदूषित है।

बीते गुरुवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी देश भर के 239 शहरों के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक सूची में पटना का सूचकांक 312 पाया गया है। परिवेशीय वायुमंडल में पीएम10 और पीएम2.5 की मात्रा बढ़ी हुई पायी गई है। 

वहीं राजधानी के प्रमुख छह क्षेत्रों का सूचकांक भी खराब से बहुत खराब श्रेणी में पाया गया है। गांधी मैदान क्षेत्र से अधिक समनपुरा की हवा खराब है। समनपुरा का सूचकांक 386, गांधी मैदान का 373, दानापुर 349, राजवंशी नगर 286, तारामंडल क्षेत्र का 246 और पटना सिटी का 230 सूचकांक रहा।

घने कोहरे से ट्रेन और विमान सेवा प्रभावित : घंटों विलंब से चल रही ट्रेने, कई विमान रद्द

डेस्क : कोहरे से ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं। नई दिल्ली से तीन से चार घंटे देर से खुलने वाली ट्रेनें रास्ते में कोहरे में फंसकर 15 से 17 घंटे लेट हो जा रही है। बुधवार की शाम नई दिल्ली तेजस राजधानी तीन घंटे 35 मिनट की देरी से खुली थी।

नई दिल्ली से कानपुर पहुंचने में ही ट्रेन सवा 13 घंटे की देरी से पहुंची। पटना आते आते यह ट्रेन लगभग 15 घंटे लेट हो गई। रास्ते में इस ट्रेन के यात्रियों को खिचड़ी परोसी गई। शाम साढ़े छह बजे यह ट्रेन बिहिया स्टेशन पर पहुंची थी। रात सवा सात बजे पटना जंक्शन आ सकी इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

इधर पटना जंक्शन और राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्री दिन रात ट्रेनों के इंतजार में रहे। गुरुवार की शाम राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली के लिए खुलने वाली तेजस राजधानी को शुक्रवार की सुबह छह बजे तक के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया। अन्य लेटलतीफ ट्रेनों में संपूर्ण क्रांति साढ़े 14 घंटे, मगध एक्सप्रेस 16 घंटे, विक्रमशिला साढ़े 15 घंटे की देरी से पटना पहुंची। अन्य ट्रेनों में हटिया पटना 8.45 मिनट, श्रमजीवी दो घंटे 25 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े सात घंटे, इंदौर पटना पौने चार घंटे की देरी से पटना पहुंची।

वहीं, इंडिगो के दो विमानों के रद्द होने के अलावा अन्य विमानों में 6ई2769 दिल्ली -पटना 50 मिनट, यूके715 दिल्ली- पटना41 मिनट, 6ई2214 दिल्ली- पटना एक घंटे 11 मिनट, 6ई653 पुणे- पटना 25 मिनट, एसजी8721 दिल्ली- पटना उड़ान चार घंटे 40 मिनट और 6ई2425 दिल्ली -पटना उड़ान 16 मिनट लेट रही।

रेल मुख्यालय, हाजीपुर में राजभाषा हिंदी से संबंधित समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, महाप्रबंधक ने “पूर्व मध्य रेल दर्पण” राजभाषा बुलेटिन का भी किया

हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय/हाजीपुर द्वारा क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 78वीं व 79वीं संयुक्त बैठक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल, महाप्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री खंडेलवाल ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार की गहन समीक्षा की और कहा कि अपने कार्य के दौरान हमेशा सरल और सहज भाषा का प्रयोग करें जिससे सभी को समझने में सुविधा हो. कुछ पदस्थ अधिकारी जब हिंदी में अपना अधिकतम कार्य करेंगे तभी राजभाषा धरातल पर पहुँचेगी और उसे अधिक से अधिक लोग अपनायेंगे. इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा नीति एवं निर्देशों को प्रचारित प्रसारित करने का निर्देश दिया. श्री खंडेलवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर बल देते हुए कई निर्देश दिए.

इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशासन विभाग को महाप्रबंधक महोदय द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा “पूर्व मध्य रेल दर्पण” राजभाषा बुलेटिन का भी विमोचन किया गया. 

उल्लेखनीय है कि यह बैठक सितंबर-2023 को समाप्त तिमाही की समीक्षा करने के लिए आयोजित थी. राजभाषा प्रयोग-प्रसार के इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत मंडलों, कारखानों आदि के उच्च अधिकारी उपस्थित थे, उन्होंने अपने विभागों, मंडलों आदि में राजभाषा के प्रचार-प्रसार की स्थिति के संबंध में समिति को सूचित किया.

बैठक में उपस्थित मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी.के.सिंह ने कहा कि महाप्रबंधक महोदय राजभाषा हिंदी के वर्तमान की समीक्षा करते हुए भविष्य का मार्गदर्शन किए इसके लिए राजभाषा विभाग उनका आभारी है. श्री सिंह ने महाप्रबंधक महोदय सहित सभी प्रधान विभागाध्यक्ष एवं मंडलों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया. बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्री अनुराग गौरव, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप विसमुलेधि (वित्त एवं बजट) ने किया.

हरिद्वार भाग रहा था पटना का मोस्ट वांटेड रवि गोप, एसटीएफ ने पटना जंक्शन से दबोचा

डेस्क : एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने पटना के रवि गोप उर्फ रविशंकर को पटना जंक्शन से बीते बुधवार की रात आठ बजकर दस मिनट पर गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने रवि गोप को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। बाद में उसे दानापुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। पटना के रामजीचक दीघा के रहने वाले रवि पर दीघा, दानापुर समेत अन्य थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि पूर्व में वह 50 हजार का इनामी था। उस वक्त भी उसे एसटीएफ ने ही गिरफ्तार किया था। बाद में रवि जमानत पर रिहा हो गया। इसके बाद दानापुर में हुये नगर परिषद अध्यक्ष के पति दीपक की हत्या में रवि गोप का नाम सामने आया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीम उसे तलाश रही थी। 

पूछताछ पूरी करने के बाद आज गुरुवार को आरोपित रवि को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजेगी। दानापुर और दीघा इलाके में जमीन के मामलों में रवि रंगदारी वसूलता था।

PMCH के दो डॉक्टरों से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की दी गई धमकी

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पीएमसीएच के दो डॉक्टरों से 5-5 लाख रुपये की रंगदारी वंचित समाज के नाम पर पत्र भेजकर मांगी गई है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

इस बाबत पीएमसीएच के औषधि विभागाध्यक्ष सह प्राध्यापक डॉ. कौशल किशोर और स्त्री रोग व प्रसव विभागाध्यक्ष सह प्राध्यापक डॉ. गीता सिन्हा ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करवाया है। 

पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि पुलिस रंगदारी मामले की छानबीन कर रही है। दोनों पत्र वंचित समाज के नाम पर ही भेजे गये हैं। लेकिन दोनों पता अलग-अलग है। बकौल थानेदार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

डॉक्टर गीता को 21 दिसंबर के रोज लिफाफे में पत्र मिला। रंगदारी मांगे जाने वाली चिह्वी लिखने वाले ने खुद को वंचित समाज का बताया है। इस पत्र में उसने अपना पता वीरचंद पटेल पथ लिखा है। जबकि दूसरी चिह्वी 22 दिसंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे डा. कौशल किशोर को भेजी गई। उन्हें भी वंचित समाज के नाम पर पत्र भेजा गया जिसमें पता 191, तारेगना, मसौढ़ी लिखा था। रंगदारी नहीं देने पर दोनों डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी गई है।

केन्द्र सरकार ने बिहार को दिया बड़ा तोहफा, गंगा नदी पर एक नए केबल ब्रिज निर्माण को दी मंजूरी

डेस्क : नए वर्ष की शुरुआत के पहले केंद्र सरकार ने बिहार को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। पटना से सोनपुर के इलाके में आवागमन बेहतर बनाने की दिशा में पहल करते हुए केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर एक नए केवल ब्रिज निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बुधवार को हुई इस वर्ष की अंतिम कैबिनेट बैठक में बिहार में गंगा नदी पर एक ब्रिज बनाने को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान की। गंगा नदी पर पटना की ओर में दीघा से उत्तर दिशा में सोनपुर को यह प्रस्तावित पुल जोड़ेगा।

बिहार में दीघा सोनपुर के बीच सिक्स लेन ब्रिज बनाने को मंजूरी देकर मोदी कैबिनेट ने बिहार को एक बड़ा तोहफा दिया है। दीघा और सोनपुर के बीच में छह लेन ब्रिज पर 3000 करोड रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित किया जाएगा। 42 महीने में इस छह लें के ब्रिज को तैयार किया जाएगा। यह एक केबल ब्रिज होगा जिसके तहत ऊपर से गाड़ियां गुजरेंगी जबकि नीचे गंगा नदी में नौवहन यानी नाव और जहाज का अवागमन होगा।