पटना में लगे 15 दिवसीय सरस मेले का आज होगा समापन, मेले में बिहार की लोक कला और पारंपरिक उत्पादों की खूब हुई बिक्री
डेस्क : राजधानी पटना में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में जीविका की ओर से लगे 15 दिवसीय सरस मेले का आज शुक्रवार को समापन हो जायेगा। समापन के मौके पर जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार मौजूद रहेंगे।
15 दिसंबर से चल रहे इस मेले में बिहार की लोक कला और पारंपरिक उत्पादों की खूब बिक्री हुई। ग्रामीण महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और स्वरोजगारियों की हुनर और कला को एक बाजार मिला साथ ही इस मेले में अन्य राज्यों की ग्रामीण महिला उद्यमियों, स्वरोजगारियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी अपने प्रदेश की पारंपरिक उत्पादों को पहचान दिलाने का मौका मिला।
सरस मेला में 13 करोड़ से अधिक के उत्पादों और व्यंजनों की खरीद बिक्री हुई। मेले में आए लोगों ने जीविका दीदी की रसोई में बने व्यंजनों को खूब पसंद कर रहे। इनके स्टॉल पर खासकर महिलाओं की खूब भीड़ लग रही।
Dec 29 2023, 12:51