राजधानी पटना की हवा का सूचकांक पाया गया 312, शहर के इन 6 क्षेत्रों की स्थिति बेहद खराब
डेस्क : राजधानी पटना की हवा फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। पिछले तीन दिनों से पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में था। ठंड बढ़ने से हवा की गुणवत्ता भी घट गई। धूलकण से हवा प्रदूषित है।
बीते गुरुवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी देश भर के 239 शहरों के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक सूची में पटना का सूचकांक 312 पाया गया है। परिवेशीय वायुमंडल में पीएम10 और पीएम2.5 की मात्रा बढ़ी हुई पायी गई है।
वहीं राजधानी के प्रमुख छह क्षेत्रों का सूचकांक भी खराब से बहुत खराब श्रेणी में पाया गया है। गांधी मैदान क्षेत्र से अधिक समनपुरा की हवा खराब है। समनपुरा का सूचकांक 386, गांधी मैदान का 373, दानापुर 349, राजवंशी नगर 286, तारामंडल क्षेत्र का 246 और पटना सिटी का 230 सूचकांक रहा।
Dec 29 2023, 11:36