रेल मुख्यालय, हाजीपुर में राजभाषा हिंदी से संबंधित समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, महाप्रबंधक ने “पूर्व मध्य रेल दर्पण” राजभाषा बुलेटिन का भी किया
हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय/हाजीपुर द्वारा क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 78वीं व 79वीं संयुक्त बैठक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल, महाप्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री खंडेलवाल ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार की गहन समीक्षा की और कहा कि अपने कार्य के दौरान हमेशा सरल और सहज भाषा का प्रयोग करें जिससे सभी को समझने में सुविधा हो. कुछ पदस्थ अधिकारी जब हिंदी में अपना अधिकतम कार्य करेंगे तभी राजभाषा धरातल पर पहुँचेगी और उसे अधिक से अधिक लोग अपनायेंगे. इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा नीति एवं निर्देशों को प्रचारित प्रसारित करने का निर्देश दिया. श्री खंडेलवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर बल देते हुए कई निर्देश दिए.
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशासन विभाग को महाप्रबंधक महोदय द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा “पूर्व मध्य रेल दर्पण” राजभाषा बुलेटिन का भी विमोचन किया गया.
उल्लेखनीय है कि यह बैठक सितंबर-2023 को समाप्त तिमाही की समीक्षा करने के लिए आयोजित थी. राजभाषा प्रयोग-प्रसार के इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत मंडलों, कारखानों आदि के उच्च अधिकारी उपस्थित थे, उन्होंने अपने विभागों, मंडलों आदि में राजभाषा के प्रचार-प्रसार की स्थिति के संबंध में समिति को सूचित किया.
बैठक में उपस्थित मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी.के.सिंह ने कहा कि महाप्रबंधक महोदय राजभाषा हिंदी के वर्तमान की समीक्षा करते हुए भविष्य का मार्गदर्शन किए इसके लिए राजभाषा विभाग उनका आभारी है. श्री सिंह ने महाप्रबंधक महोदय सहित सभी प्रधान विभागाध्यक्ष एवं मंडलों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया. बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्री अनुराग गौरव, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप विसमुलेधि (वित्त एवं बजट) ने किया.
Dec 29 2023, 09:43