*800 बसों से 50 हजार कार्यकर्ता जाएंगे अयोध्या : आशीष पटेल,प्रभारी मंत्री*
*प्रभारी मंत्री ने भाजपा जिला कार्यालय पर अयोध्या तैयारी की समीक्षा की*
*जिले के आला अधिकारियों की बैठक में प्रभारी मंत्री ने सुचारू ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था की हिदायत दी*
*प्रभारी मंत्री ने तदर्थ शिक्षकों को शासनादेश अनुसार बकाया वेतन भुगतान के लिए सीडीओ को किया निर्देशित*
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने आज पयागीपुर स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए की गई तैयारीयों की समीक्षा की।इसके लिए सांसद,विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लाक प्रमुख सहित मंडल व शक्तिकेंद्रों के कार्यकर्ताओं जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक वाहन के लिए वाहन प्रमुख भी बना दिए गए हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले से 800 बसों व अन्य चार पहिया वाहनों से लगभग 50 हजार कार्यकर्ता अयोध्या में प्रधानमंत्री जी की जनसभा में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। पीएम की जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।इस मौके पर कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, अपना दल अध्यक्ष अविनाश पटेल,सुभासपा के जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश निषाद, कार्यक्रम संयोजक आनंद द्विवेदी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, जिला उपाध्यक्ष संजय त्रिलोचंदी,आलोक आर्या व सुनील वर्मा, जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला, मनोज मौर्य व राजित राम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र द्विवेदी, सुभासपा प्रदेश सचिव संजय दूबे, सुभासपा आईटी सेल जिला संयोजक दुर्गेश पाण्डे,राहुल श्रीवास्तव, ऋसभ वर्मा, कपिल तिवारी, शिवम् मिश्रा,सतीश पांडेय आदि मौजूद रहे। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी की बीजेपी कार्यालय से प्रभारी मंत्री आशीष पटेल सीधे पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की मौजूदगी में प्रभारी जिलाधिकारी अंकुर कौशिक, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर 30 दिसंबर को सुचारू ट्रैफिक व सुरक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी। इस दौरान तदर्थ शिक्षकों की बहाली को लेकर भाजपा जिला मंत्री विवेक सिंह विपिन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री को शासनादेश के अनुसार तदर्थ शिक्षकों को 16 महीने के वेतन भुगतान किए जाने का मांग पत्र सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि आपकी मांगों का समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा।प्रभारी मंत्री ने तदर्थ शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान के लिए सीडीओ अंकुर कौशिक को निर्देशित किया।
Dec 29 2023, 02:57