*गनपत सहाय PG कालेज सुलतानपुर के उर्दू विभाग के पांच छात्रों व राजनीति विज्ञान में एक छात्र का PGT उर्दू /राजनीति विज्ञान बिहार में हुआ चयन*
सुलतानपुर,गनपत सहाय पी० जी० कालेज सुलतानपुर का उर्दू विभाग इस समय विकास के चरम पर है। पिछले चार-पांच वर्षों से उर्दू विभाग की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहरा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश टीजीटी/पीजीटी परीक्षा, यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा हो या इस बार बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा सभी में इस कालेज के अन्य विभागों के साथ साथ उर्दू विभाग से दर्जनों छात्र-छात्राओं का चयन हो चुका है। इस बार उर्दू विभाग की पांच छात्र- छात्राओं ने बिहार लोक सेवा आयोग की पीजीटी उर्दू परीक्षा में सफलता हासिल की है।
जिसमें भोआं गांव के माह आलम सुत मुहम्मद राशिद,गंजेहडी से उज़मा मिर्ज़ा पुत्री अशफाक बेग,डिहवा की गुलशाना बानो पुत्री इकबाल हुसैन,मोहम्मद फ़ैयाज,इरम इत्यादि शामिल हैं।
इन छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक डॉक्टर शहनवाज़ आलम सहायक प्रोफेसर उर्दू विभाग गनपत सहाय पी० जी० कालेज को दिया है और कहा कि हम लोगों की सफलता डॉ.शहनवाज़ आलम के प्रयासों का नतीजा है।राजनीति विज्ञान में आदित्य तिवारी का चयन हुआ है।
महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पांडेय,प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा, आशीष कुमार पाण्डेय शनि ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
इन छात्र छात्राओं को बधाई देने वालों में डाक्टर शहनवाज़ आलम,प्रोफे़सर जयशनाथ मिश्र,प्रोफे़सर मोहम्मद शाहिद,प्रोफे़सर समीर सिन्हा,प्रोफे़सर मोहम्मद शमीम,प्रो.शक्ति सिंह,प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी प्रोफे़सर मनोज मिश्र,प्रोफे़सर नीलम तिवारी,प्रोफे़सर गीता त्रिपाठी,प्रोफे़सर राजीव श्रीवास्तव,डॉ. अभिषेक कुमार,डॉ.आलोक तिवारी,डॉ. उर्मिला,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,डॉ. रविशंकर,डॉ.अनुज पटेल और कालेज के सभी प्रध्यापक शामिल हैं।
Dec 28 2023, 17:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
257.3k