PMCH के दो डॉक्टरों से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की दी गई धमकी
डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पीएमसीएच के दो डॉक्टरों से 5-5 लाख रुपये की रंगदारी वंचित समाज के नाम पर पत्र भेजकर मांगी गई है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
इस बाबत पीएमसीएच के औषधि विभागाध्यक्ष सह प्राध्यापक डॉ. कौशल किशोर और स्त्री रोग व प्रसव विभागाध्यक्ष सह प्राध्यापक डॉ. गीता सिन्हा ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करवाया है।
पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि पुलिस रंगदारी मामले की छानबीन कर रही है। दोनों पत्र वंचित समाज के नाम पर ही भेजे गये हैं। लेकिन दोनों पता अलग-अलग है। बकौल थानेदार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
डॉक्टर गीता को 21 दिसंबर के रोज लिफाफे में पत्र मिला। रंगदारी मांगे जाने वाली चिह्वी लिखने वाले ने खुद को वंचित समाज का बताया है। इस पत्र में उसने अपना पता वीरचंद पटेल पथ लिखा है। जबकि दूसरी चिह्वी 22 दिसंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे डा. कौशल किशोर को भेजी गई। उन्हें भी वंचित समाज के नाम पर पत्र भेजा गया जिसमें पता 191, तारेगना, मसौढ़ी लिखा था। रंगदारी नहीं देने पर दोनों डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी गई है।
Dec 28 2023, 11:46