केन्द्र सरकार ने बिहार को दिया बड़ा तोहफा, गंगा नदी पर एक नए केबल ब्रिज निर्माण को दी मंजूरी
डेस्क : नए वर्ष की शुरुआत के पहले केंद्र सरकार ने बिहार को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। पटना से सोनपुर के इलाके में आवागमन बेहतर बनाने की दिशा में पहल करते हुए केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर एक नए केवल ब्रिज निर्माण को मंजूरी प्रदान की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बुधवार को हुई इस वर्ष की अंतिम कैबिनेट बैठक में बिहार में गंगा नदी पर एक ब्रिज बनाने को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान की। गंगा नदी पर पटना की ओर में दीघा से उत्तर दिशा में सोनपुर को यह प्रस्तावित पुल जोड़ेगा।
बिहार में दीघा सोनपुर के बीच सिक्स लेन ब्रिज बनाने को मंजूरी देकर मोदी कैबिनेट ने बिहार को एक बड़ा तोहफा दिया है। दीघा और सोनपुर के बीच में छह लेन ब्रिज पर 3000 करोड रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित किया जाएगा। 42 महीने में इस छह लें के ब्रिज को तैयार किया जाएगा। यह एक केबल ब्रिज होगा जिसके तहत ऊपर से गाड़ियां गुजरेंगी जबकि नीचे गंगा नदी में नौवहन यानी नाव और जहाज का अवागमन होगा।
Dec 28 2023, 10:27