/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, कुंभ और माघ मेला की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये कई निर्देश* Prayagraj
*प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, कुंभ और माघ मेला की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये कई निर्देश*

प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। पुलिस लाइंस स्थित मैदान पर बने हेलीपैड पर करीब साढ़े तीन बजे योगी का हेलीकॉप्टर उतरा। इसके बाद वह संगम नोज पर पहुंचे और विधि विधान से गंगा का पूजन किया। इसके बाद वह अक्षय वट पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री बड़े हनुमानजी का दर्शन भी कर सकते हैं। इसको लेकर सारी तैयारियां की गई हैं। इस दौरान योगी ने कुंभ की तैयारियों के साथ माघ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम योगी माघ मेले में चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।इसके पूर्व हेलीकॉप्टर से उतरने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद केसरी देवी पटेल, महापौर उमेशचंद गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, सतुआ बाबा आदि ने स्वागत किया। सीएम योगी ने संगम तट मां गंगा गा पूजन किया। इसके बाद उन्होंने कुंभ- 2025 और माघ मेला 2024 के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

सीएम योगी ने संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमानजी का पूजन अर्चन कर आरती उतारी। सीएम योगी के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त रहामाननीय मुख्यमंत्री योगी ने किला घाट, दशाश्वमेघ घाट के निर्माण कार्य एवं अक्षयवट, पातालपुरी व सरस्वती कूप कॉरिडोर आदि के कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा की। मुख्यमंत्री के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव के अलावा लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित सभी विधायक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा में तीन हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी। सुबेदारगंज से लेकर संगम तक चप्पे-चप्पे पर जवान मुस्तैद किए जाएंगे। मुख्यमंत्री माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे, ऐसे में पुलिस विभाग देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा।

मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान आरएएफ व पीएसी के जवानों की भी तैनाती की जाएगी। दोनों बलों को मिलाकर 20 कंपनियों को लगाया जाएगा। इसके अलावा 50 से ज्यादा राजपत्रित अधिकारियों को भी मुस्तैद किया जाएगा। इंस्पेक्टर, दरोगा, मुख्य आरक्षी व आरक्षी मिलाकर करीब 1500 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के थानों की फोर्स भी वीआईपी ड्यूटी में लगाई गई है।

वीआईपी आगमन के मद्देनजर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने मंगलवार शाम पुलिस लाइन में मातहतों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उधर मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व फ्लीट रिहर्सल भी हुआ। ब्रीफिंग में डीसीपी नगर दीपक भूकर, डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी, डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, डीसीपी प्रोटोकॉल आशुतोष द्विवेदी समेत अन्य अफसर, कर्मचारी मौजूद रहे।

संगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री को संगम तट पर मां गंगा का विधि विधान से पूजन तीर्थ पुरोहितो ने कराया। आचार्य दीपू शास्त्री की देखरेख में पूजन किया गया। पं राजेंद्र पालीवाल, राजेश तिवारी, संतोष भारद्वाज, अमरनाथ तिवारी सहित 11 तीर्थ पुरोहित मौजूद थे। पूजन के बाद मुख्यमंत्री को प्रसाद देते समय तीर्थ पुरोहित राजेंद्र पालीवाल ने मांग किया कि संगम क्षेत्र में किसी भी उचित स्थान पर तीर्थराज प्रयागराज की एक विशाल प्रतिमा कराई जाए, जो सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में समस्त श्रद्धालुओं को दश?न मिल सके। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा समय आने दे सब होगा।

मुक्त विश्वविद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली,कुलपति ने दिलाई यातायात नियमों की शपथ

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के मानविकी विद्याशाखा के तत्वावधान में बुधवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जनमानस में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की शपथ दिलाई।

रैली का आयोजन विश्वविद्यालय के गंगा परिसर से इलाहाबाद लखनऊ राजमार्ग प्राची हास्पिटल तक किया गया। घने कोहरे के बीच लोगों में उत्साह बरकरार रहा। रैली वापस गंगा परिसर में आकर समाप्त हुई। प्रारम्भ में मानविकी विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जनमानस को सक्रिय करने का उद्देश्य रखा गया। रैली के दौरान लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। विश्वविद्यालय में 15 से 31 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया गया है। प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने आगन्तुकों का स्वागत तथा प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता ने रैली में शामिल लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

*अटल जी के कवि रूप ने उन्हें अच्छा प्रशासक बनाया:अंबरीश*

अटल जी की काव्य चेतना पर मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन,आईएएस डॉ अखिलेश मिश्र की राम कथा से गूंजा परिसर

प्रयागराज।अटल बिहारी बाजपेई सुशासन पीठ, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं हिंदुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मुक्त विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई के 99वें जन्मोत्सव के अंतर्गत अटल जी की काव्य चेतना एवं राष्ट्रीयता विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

 

राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री अंबरीश जी, केंद्रीय मंत्री, विश्व हिंदू परिषद, नई दिल्ली ने कहा कि संवेदनशील व्यक्ति ही अच्छा शासक हो सकता है और अटल जी के कवि रूप ने उन्हें अच्छा प्रशासक बनाया। भाई वह है जो भारत माता की संतान है। भाई के लिए माई जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में यह देश परमाणु शक्ति संपन्न बना। अटल जी का मानना था कि शक्ति संहार के लिए नहीं बल्कि संहार और अत्याचार को रोकने के लिए होती है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश के लिए जो कुछ किया उसके पीछे मूल सिद्धांत राष्ट्रीय गौरव की पुनर्स्थापना थी। अटल जी इस देश को अपनी मातृभूमि मानते थे।

 मुख्य वक्ता प्रोफेसर ऋषिकांत पांडेय, विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कहा कि सुशासन अटल जी के व्यक्तित्व का सबसे सबल पक्ष था। सुशासन का लक्ष्य ऐसे सपनों के भारत का निर्माण करना है जो भूख रहित, भय रहित, अभाव रहित और निरक्षर न हो।

 राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि हमें अटल जी की अपेक्षाओं के अनुरूप बलवान, बुद्धिमान और विवेकशील देश बनाना है।

उन्होंने अटल जी के जीवन से सीख लेते हुए जीवन में निराश न होने और संतुष्ट होकर आगे बढ़ने का सूत्र दिया। 

राष्ट्रीय संगोष्ठी का संचालन डॉ आनंदानंद त्रिपाठी ने किया। विषय प्रवर्तन हिंदुस्तानी अकादमी के सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, अतिथियों का स्वागत अटल सुशासन पीठ के निदेशक प्रोफेसर पी के पांडेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर छत्रसाल सिंह ने किया।

 इसके उपरांत विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में श्री राम कथा का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया। मानसकिंकर डॉ अखिलेश कुमार मिश्र, आई ए एस द्वारा प्रस्तुत श्री राम कथा का श्रवणपान विश्वविद्यालय के शिक्षक, शैक्षिक परामर्शदाता, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, शिक्षार्थी एवं अन्य प्रबुद्धजनों ने किया।

कथा के पूर्व विश्वविद्यालय पहुंचने पर श्री राम कथा वाचक डॉ अखिलेश मिश्रा का स्वागत सत्कार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं यू के सिंह ने किया।

हिंदुस्तानी अकादमी के सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने मानसकिंकर डॉ मिश्र, कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं यू के सिंह का स्मृतिचिह्न एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

*गरीबों की सेवा करने से ही पुण्य मिलता है : केसरी देवी पटेल*

 

प्रयागराज।  विकासखंड बहरिया के करनाईपुर बाजार में सोमवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष गंगापार कविता पटेल,पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल रहे।

इस मौके पर सांसद केसरी देवी ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से पुण्य मिलता है और समाज के निम्न वर्गों का सम्मान भाजपा सरकार में हरदम होता रहेगा। इस मौके पर जिलाअध्यक्ष गंगा पार कविता पटेल ने कहा कि हम लोगों को समाज के कमजोर लोगों के मदद के लिए आगे आना चाहिए ।

पूर्व सांसद फूलपुर व अपना दल एस के महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल ने भी अपने विचार रखें !लालू मित्तल ने इस प्रकार के आयोजन को समाजके लिए एक बहुत बड़ी जरूरत बताईऔर माघ मेला शुरू होने से पहले इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए ।

व्यापारी आयोजक पुण्य पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया! कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र कुमार पटेल ने किया कार्यक्रम के आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप केशरवानी ने आये हुये लोगों का आभार जताया आगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 1111 लोगों को कंबल वितरण किया ।

इस मौके पर किरण त्रिवेदी , ब्लॉक प्रमुख बहरिया शंशाक मिश्रा, जिला अध्यक्ष अपनादल एस जिलाध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, व्यापारी नेता लालू मित्तल,संकटा प्रसाद पटेल, रविनंदन यादव, अजय यादव वीरेंद्र प्रताप सिंह, विकास निगम, उपेंद्र सिंह ,मुकेश द्विवेदी, पप्पू केशरवानी, रमन गुप्ता जय हिंद,कमलेश यादव लालचंद केशरवानी,महेश पटेल अभय पटेल व आकाश केशरवानी समेत क्षेत्र की जनता रही ।

*डाॅ सुशील जीते केपी ट्रस्ट के अध्यक्षीय चुनावरी, री काउंटिंग के बाद घोषित हुआ चुनाव परिणाम*

प्रयागराज।एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट केपी ट्रस्ट (कायस्थ पाठशाला ) के चुनाव में आज देर शाम री काउंटिग के बाद परिणाम आ गया। जिसमे डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिदूवदीं राधवेंद्र नाथ सिंह को 18 मतों से मात दे दिया ।हालांकि लगभग एक घंटे तक मतगणना का कार्य रोक दिया गया था ।

कारण था कि डाॅ सिन्हा शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे चौथे यानि अंतिम चक्र तक डाॅ सिन्हा आगे रहे परिणाम घोषित होने के पूर्व दूसरे नम्बर पर चल रहे चौधरी राधवेद्रं सिंह के पक्ष के लोगों ने विरोध रोध शुरू कर दिया । मामला बढ़ता देख कर पुलिस बल ने भी मोर्चा सम्भाल लिया । 

बिरोध को देखते हुए दोबारा मतों की गिनती हुई और डाॅ सुशील कुमार सिन्हा को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया । डाॅ सुशील कुमार सिन्हा को कुल 4668 मत मिले जबकि दूसरे नम्बर पर रहे चौधरी राधवेद्रं नाथ सिंह को 4650 मत मिले । तीसरे नम्बर पर रहे प्रवीण श्रीवास्तव को 31 मत तथा श्रीमती रतन श्रीवास्तव को 11 मत मिले ।

*पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज की बैठक हुई संपन्न,नई कार्य कारणी मे कोरांव तहसील अध्यक्ष बने धीरेंद्र शुक्ला*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज ।  कोरांव तहसील इकाई की बैठक देईबाध मे उदित नारायण पब्लिक स्कूल में बैठक थी।  जिसमें नई कार्यकारणी को लेकर बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज उत्तर प्रदेश के नवांगतुक कोरांव तहसील ईकाई में जितने भी सदस्य हैं वो सब मीटिंग में समय का विशेष ध्यान दे और पहुंचने का प्रयास करें और कहा कि अगले नए साल 2024 जनवरी में तहसील इकाई की सदस्यों व पदाधिकारी की घोषणा की जाएगी और नया कार्ड जारी किया जाएगा।

संगठन की मजबूती के लिए हम सब मिलकर कोई भी ऐसा कार्य ना करें की हम परेशानी मे पड़ जाए सब लोग सच्चाई के साथ पत्रकारिता करे और अखबार,टीबी मे जो भी खबरें प्रकाशित करे सोच समझकर लिखे और सुझाव देते हुए कहा कि अब हर माह के पहले रविवार को तहसील इकाई की बैठक की जाएगी। जिससे संघ और विस्तारित हो और भूपेंद्र मिश्र ने कहा कि हम सभी पत्रकारों को नियमित रूप से हर बैठक मे जरूर पहुंचे अगर कोई बहुत जरूरी कार्य हो तो ग्रुप में लिख कर भेजे और हर बैठक में पहुंचने के लिए कहा।

जिसमें सभी पत्रकार सहमत रहे सभी पदाधिकारी को कहा गया कि किसी भी पत्रकार साथी को कोई दिक्कत या किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो उसकी हर संभव मदद के लिए हमारा संगठन तैयार रहेगा। जिसमें मुख्य रूप से अरुण कुमार सिंह, संजय द्विवेदी, राहुल सिंह,अजय मिश्रा, भगवान दास केसरी, भूपेंद्र तिवारी, राकेश कुमार सिंह,बृज लाल चौधरी आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

*प्रकृति से करें प्रेम : सांसद केसरी देवी*

प्रयागराज। चंद्रशेखर आजाद पार्क राजकीय उद्यान प्रयागराज में दो दिवसीय कोलियस एवं गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन केसरी देवी पटेल सांसद फूलपुर द्वारा फीता काट कर किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद फूलपुर द्वारा उपस्थित जनमानस को प्रगति से प्रेम करने के लिए प्रेरित किया गया। गुलदावदी की कासा ग्रांडा एवं हल्दीघाटी प्रजाति के फूलों को मनमोहक बताते हुए मुख्य अतिथि ने प्रगति से प्रेम करने की सलाह दी। उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज डॉक्टर कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा गत वर्षो की तुलना में इस वर्ष व्यक्तिगत प्रतिभागियों द्वारा अधिक संख्या में प्रतिभाग किए जाने का मुख्य कारण फूलों के प्रति लोगों की बढ़ रही रुचि का इसका प्रतीक माना।

डॉ विश्वनाथ विभाग अध्यक्ष उद्यान विज्ञान विभाग । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी, बीके सिंह आधुनिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरो बाग प्रयागराज एवं श्रीमती उषा रानी गुप्ता पर्यावरण विशेषज्ञ द्वारा किया गया प्रदर्शनी को कुल 27 वर्गों में विभक्त किया गया। सभी वर्गों को मिलकर 106 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। सभी वर्गों को मिलाकर प्रदर्शनी का सर्वश्रेष्ठ पुष्प कासा ग्रांडा प्रजाति बैंड स्टैंड इकाई राष्ट्रीय उद्यान को चयनित किया गया तथा कुलदावरी का राजा स्नोवाल प्रजाति तथा रानी हल्दीघाटी प्रजाति का पुरस्कार भी बैंड स्टैंड इकाई को चुना गया। इसके अलावा रांची वर्गों में प्रथम पुरस्कार बैंड स्टैंड इकाई राष्ट्रीय उद्यान का रहा तथा व्यक्तिगत वर्ग में वंदना वोहरा को प्रथम पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण उद्यान अधीक्षक उमेश चंद्र उत्तम द्वारा किया गया।