40 प्रशिक्षणार्थियों को मिला नियुक्ति पत्र , प्रशिक्षणार्थियों के बीच हर्ष का माहौल
हजारीबाग: दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत हजारीबाग नगर निगम के मेधावी फाउंडेशन कौशल प्रशिक्षण प्रदाता के प्रशिक्षणार्थियों को नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल एवम सहायक नगर आयुक्त के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। प्रशिक्षणार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है| जिसमें उन्हें वेब कनेक्ट ,मेधावी फाउंडेशन ,इंस्टा कार्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, नींबुस बीपीओ इग्नाइट ट्रेडर्स , केक पॉइंट एंड मार्ट आदि विभिन्न कंपनियों के माध्यम से उनका चयन किया गया है।
विदित हो की दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत हजारीबाग नगर निगम स्थित मेधावी फाउंडेशन के द्वारा सीसीटीवी, डाटा एंट्री ऑपरेटर इन्वेंटरी क्लर्क, और ब्राइडल फैशन एंड फोटोग्राफी आर्टिस्ट आदि विभिन्न जॉब रोल में प्रशिक्षण कराया गया है| इसके पश्चात सफल अभ्यर्थियों को रोजगार मेला तथा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर विभिन्न कंपनियों के माध्यम से उनका साक्षात्कार का आयोजन कराया गया |जिसके माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को आज नगर निगम स्थित सूचना भवन सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया|
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सहायक नगर आयुक्त नगर विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय, मिशन प्रबंधक मधु कुमारी,सामुदायिक संगठनकर्ता बिक्रम कुमार, नैयर वसीम तथा सेंटर मैनेजर आदि भी उपस्थित थे।















Dec 27 2023, 18:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k