जिला शिक्षा अधीक्षक के रवैए के खिलाफ़ धरने पर बैठे शिक्षक समूह, विधायक मनीष जायसवाल, अमित यादव सहित कई ने किया समर्थन
हजारीबाग:- जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सहायक अध्यापकों एवं सहायक शिक्षकों का मानसिक और आर्थिक दोहन के मामले को लेकर मंगलवार को हजारीबाग समाहारनालय के मुख्य द्वार पर उनके संघ द्वारा आयोजित धरने में विषेशरूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और उन्हें समर्थक करते हुए उन्हें संबोधित भी किया।
मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग के जिला शिक्षा अधीक्षक की मनमानी और वर्तमान राज्य सरकार दमनकारी नीति पर हुकूमत चलानी चाह रही है। जिसके तहत आप अपने हकों की मांगों को लेकर जो आंदोलन कर रहें हैं उसे आपके नेताओं को डराकर कुचलना चाहती है लेकिन आप निडर होकर अपनी मांगों को रखें हम हर मंच पर आपके जायज मांगों के समर्थन में साथ थे, हैं और रहेंगे ।
धरने को संबोधित करने के पश्चात हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता सहित संघ के लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उनसे मामले के समाधान हेतु आग्रह किया। जिसके बाद उपायुक्त नैंसी सहाय ने शिक्षा शिक्षा अधीक्षक को बुलाकर संबंधित मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया ।
जिसके बाद शिक्षकों की खुशी देखते ही बनी। उन्होंने विधायक मनीष जायसवाल, विधायक अमित यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों का अपने विशेष तालियों के साथ अभिनंदन कर धन्यवाद भी दिया ।
Dec 27 2023, 18:08