5 जनवरी को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, 20 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
डेस्क : आगामी पांच जनवरी को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा प्रदेश के दरभंगा, मोतिहारी और सारण जिले में प्रस्तावित है। अपने बिहार दौरे में वे लगभग 20 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री आमस-दरभंगा का शिलान्यास करेंगे। चार पैकेज में बनने वाली इस सड़क में पहले पैकेज आमस-शिवरामपुर का काम शुरू है। दूसरे पैकेज शिवरामपुर-रामनगर का भी काम शुरू है।
रामनगर से कच्ची दरगाह पैकेज की मंजूरी नहीं मिली है। कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है। चौथे पैकेज में बिदुपुर से तालदशहरा के बीच सड़क का काम शुरू है।
परसरमा से सहरसा-महिषि, चकिया-बैरगनिया, दरभंगा-जयनगर, जमुई, शेखपुरा व बांका बाईपास का भी वे शिलान्यास करेंगे।
Dec 27 2023, 10:02