प्रसिद्ध यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप के जेल से रिहा होने पर हजारीबाग में उनके समर्थकों ने मनाई खुशी
मिठाई खिलाकर एक- दूजे को दिया बधाई
हज़ारीबाग: देश के प्रसिद्ध यूट्यूबर पत्रकार बिहार निवासी मनीष कश्यप शनिवार को 9 महीने बाद पटना के बेऊर जेल से रिहा हुए। मनीष कश्यप के रिहा होने के बाद बिहार समिति संपूर्ण देश में उनके समर्थकों और चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।
हजारीबाग में भी मनीष कश्यप के समर्थकों में खासा उत्साह दिखा। हजारीबाग के झील स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में मनीष कश्यप के भगवाधारी आकर्षक लुक की आदमकद तस्वीर के साथ हजारीबाग के उनके समर्थक मिठाई बांटकर खुशियां मनाते नज़र आए।
यहां उनके जेल से रिहाई होने पर खुशियां मनाते हुए नेता, जनता, विद्यार्थी, मजदूर और पत्रकार एक साथ दिखे। सभी ने मनीष कश्यप की रिहाई पर एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर जेल का ताला टूट गया- मनीष कश्यप छूट गया, सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित कदापि नहीं, मनीष कश्यप मत घबराना - तेरे पीछे सारा जमाना जैसे नारे खूब गूंजे।
मौके पर भाजपा नेता सह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा की मनीष कश्यप की लोकप्रियता कुछ सत्ता में मदहोश लोगों को रास नहीं आई और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया लेकिन कानून पर उन्होंने भरोसा जताया और उनपर लगा एनएसए हटाया गया और आज जेल से रिहाई हुई है। यह सत्य की जीत है। सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़ ने बताया की मनीष कश्यप महज एक पत्रकार ही नहीं राष्ट्रीय युवा हैं जो समाजहित और लोकहित में कार्य करते हैं। उनका जेल से बाहर आना बेहद खुशी की बात है।
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पत्रकारिता की दुनिया में एक अलग क्रांति लाने वाले, निर्भीक और निष्पक्षता के साथ सत्य की आवाज उठाने वाले, रियल हीरो मनीष कश्यप का 9 महीने का वनवास खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप ने अपने पत्रकारिता के अनोखे अंदाज और सत्यता के साथ खबरों को पुरस्कार देश दुनिया में जिस प्रकार अपना डंका बजाया है निश्चित रूप से आने वाले समय में वह एक नए स्वरूप में जनता के बीच जनता के दिलों में राज करते हुए अपनी एक नई पारी की शुरुआत करेंगे और समाज के जरूरतमंद वंचित,गरीब, दलित और शोषितों की आवाज़ को प्रबलता प्रदान करते रहेंगे। भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय ने कहा की समाज और बिहार को मनीष कश्यप जैसे राष्ट्रवादी युवाओं की जरूरत है।
उन्होंने कहा की ऐसे युवा को बदलाव के लिए राजनीति में आना चाहिए ।
मौके पर विशेषरूप से भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, रंजन चौधरी, भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय, डॉ. देवेंद्र सिंह देव, अतिशय जैन, संजय कुमार, सागर पांडेय, अनुज सिन्हा, रितेश खंडेलवाल, शशांक शेखर, धीरज कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा, सोनू केशरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।
Dec 26 2023, 17:48