महागठबंधन से नाराजगी की बात पर बोले सीएम नीतीश कुमार : मैं जरा भी नाराज नहीं, सीटों का बंटवारा भी जल्द हो जाएगा
डेस्क : पिछले दिनों हुई महागठबंधन की बैठक के बाद यह चर्चा जोरो पर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन से नाराज है। इस चर्चा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए नाराजगी की बात से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं जरा भी नाराज नहीं हूं। सबलोग साथ मिलकर चलें, यही हम चाहते हैं। हमारी अपनी कोई इच्छा नहीं है। कि हमारी पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट है। सबकुछ समय पर होने वाला है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सीटों का बंटवारा भी जल्द हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 19 दिसंबर को हुई बैठक में हमने कहा था कि लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा जल्दी से हर राज्य में कर लीजिए। बैठक में बात आयी तो हमने यह भी कहा था कि जिनको भी नेता बनाइए, हमको अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम कहीं भी कुछ और नहीं बोलते हैं, सिवाय इसके कि जल्दी से गठबंधन में सबकुछ तय हो जाए।
पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या आपकी पार्टी में सबकुछ ठीक है, जैसा कि सांसद सुशील कुमार मोदी आरोप लगा रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलता है, हम ध्यान देने नहीं देते हैं। आज-कल लोग अपने लाभ के लिए जो जी में आता है, बोलते रहते हैं। पर, किसी को कुछ लाभ मिलने नहीं जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई इधर-उधर नहीं है, सब एकजुट हैं। कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। हम सभी लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मीडिया इसको पब्लिसिटी नहीं दे रहा है। पर, देश ठीक हो जाएगा तो फिर मीडिया को अधिकार रहेगा।
Dec 26 2023, 10:00