सखी मंडलों की बहनों के सम्मान में हजारिबाग विधायक ने शुरू की एक अनोखी पहल
हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल सरकारी और गैर सरकारी स्तर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की जनता को तो लाभ पहुंचाते ही हैं निजी स्तर पर भी कमोवेश हरेक साल एक वे कई अनोखी योजना की शुरुआत भी करते आ रहें हैं।
पूर्व में विधायक मनीष जायसवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए नमो खेल श्रृंखला, बहन/बेटियों के शादी से उनके उनके बीच लहंगा वितरण, कई पर्व/त्यौहारों के उपलक्ष्य में क्षेत्र की माता बहनों के बीच साड़ी वितरण, शोकाकुल ज़रूरतमंद परिवारों के बीच नमो श्राद्ध राशन किट, कोरोना काल के दौरान विशेष सेवा अभियान, कपड़े का थैला वितरण, हाल ही में 25 जोड़े निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह के उपरांत अब क्षेत्र में कार्यरत सखी मंडलों की बहनों के बीच आकर्षक कालीन वितरण अभियान की शुरूआत की गई।
उन्होंने रविवार को कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत ढौठवा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ढौठवा के प्रांगण से कर दिया। यहां ढौठवा पंचायत के कुल 07 गांव जिसमें ढौठवा, कोनहर, मारीगढ़ा, मनार, गुरी, आमझर और बचरा के कुल 77 सखी मंडलों की हजारों दीदियों संग सीधा संवाद किया और अपनी और से सभी सखी मंडलों/ महिला समूहों के बीच आकर्षक कालीन का वितरण किया।
विधायक मनीष जायसवाल भेंट किए गए कालीन को उन्होंने बेहद ही आकर्षक डिजाइन में अपने नाम और बीजेपी के लोगों के साथ बनवाया है। जिसमें एक साथ ग्रुप की दर्जनों बहनों के बैठने के उपयुक्त है ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की क्षेत्र के विकास और जनसेवा के साथ समाज की आधी आबादी के सम्मान और उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील है और भविष्य में भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो चलती रहेगी लेकिन विकास के साथ समाज के जरूरतमंद वर्गों की चिंता करना भी हमारा दायित्व है और इसी दायित्व निर्वहन के तहत क्षेत्र की महिला सखी मंडलों की दीदियों के बीच सीधा संवाद कर उनकी समस्या से रूबरू होने और उसके समाधान की दिशा में प्रयास करने के साथ ही उनतक एक भाई की ओर से अपनी बहनों को आकर्षक कालीन भेंट करने की शुरूआत की है।
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आधी आबादी की मजबूती के बिना समाज और देश का विकास कदापि संभव नहीं है। ऐसे में उन्होंने आदि आबादी के मजबूती की दिशा में पहल करते हुए क्षेत्र के तमाम सखी मंडलों के सर्वांगीण सहयोग का निर्णय लिया है। उन्होंने सखी मंडलों की दीदियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आप आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें, बैंक लोन सहित अन्य प्रकार के सहयोग में एक भाई के रूप में मनीष जायसवाल आपके साथ है। कई बहनों के मांगों पर अमल करते उन्होंने यह घोषणा भी किया कि कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में कुल चार संकुल जेएसएलपीएस के स्थापित है जिन सभी कर संकुलों में अपने विधायक निधि की राशि से संकुल भवन का निर्माण कराने की स्वीकृति जल्द प्रदान करूंगा ।
Dec 25 2023, 19:06