समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का हुआ आयोजन, कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निपटारा
नवादा : आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार का आयोजन श्रीमती अमु अमला प्रभारी गोपनीय शाखा की अध्यक्षता में किया गया। जनता दरबार में कुल 36 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया।
आज की जनता दरबार में आपूर्ति, बिजली, जमीन विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में कौआकोल थाना, ग्राम-सेखोदेवरा के जयमंगल पंडित ने श्रम कार्ड द्वारा बीमा राशि भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिया साथ ही प्रखंड काषीचक लाल विगहा के अषोक कुमार सिंह, नारदीगंज प्रखंड, ग्राम-ओड़ो के यषोदा देवी, प्रखंड नवादा, ग्राम-पकरिया के तृपित नारयण सिंह, प्रखंड काषीचक, ग्राम-चण्डीनामां के अमरेन्द्र कुमार, थाना-पकरीबरावां दत्तरौल के गीता देवी, कौआकोल प्रखंड, ग्राम-बिंदीचक के साधु गोप ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया।
सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई के लिए भेजा गया।
आज की जनता दरबार में डीआरडीए के निदेशक राजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्ता आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
Dec 23 2023, 19:18