लोकसभा चुनाव नजदकी आते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी की बढ़ी गतिविधियां, पहुंचने लगे मतदाताओं के द्वार
नवादा - जैसे-जैसे लोक सभा चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं की गतिविधियां बढ़ने लगी है। नेता अब मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके द्वार पर पहुंचने लगे है।
इसी कड़ी में भावी सांसद के रूप में बहुचर्चित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव की जिले भर में राजनैतिक गतिविधियाँ बढ़ती जा रही है। उनकी संवेदना यात्रा अनवरत जारी है। वहीँ सामाजिक और सांस्कृतिक बुलावे पर भी उनके कदम जनता के बीच अनायास खींचे चले आते हैं।
इन्हीं सामाजिक सांस्कृतिक एवं संवेदना यात्रा के दौरान भाई विनोद यादव का काफिला रोह , वारिसलीगंज , पकरीबरावां एवं कौआकोल प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों में पहुंचा जहाँ विभिन्न दुर्घटनाओं में अपने परिजन को खो चुके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही एक मंदिर निर्माण का भूमि पूजन समारोह और एक निजी प्रेस उद्घाटन समारोह में उन्होंने भाग लिया।
बताया जाता है कि वारिसलीगंज नाइ संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मकनपुर निवासी 35 वर्षीय नीरज शर्मा की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई। उनके आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की गई और सांत्वना दी। इसी प्रकार रोह प्रखण्ड के मोरमा पंचायत अंतर्गत साथे गाँव में 45 वर्षीय श्यामसुन्दर दास की मृत्यु विद्युत् स्पर्शाघात से हो गई जिनके आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की।
कौआकोल प्रखण्ड के लालपुर पंचायत अंतर्गत दुमुहान गाँव में एक मंदिर के भूमिपूजन समारोह में भाई विनोद यादव ने काफिले के साथ सिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय राजद विधायक मो कामरान भी उपस्थित थे। पकरीबरावां में एक निजी प्रेस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने भाग लिया। उद्घाटन एमएलसी अशोक यादव ने किया।
मौके पर कुणाल राजवंशी , पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव , पूर्व मुखिया रामबालक यादव जिला परिषद नितीश राज, प्रिन्स तमन्ना, कमलेश माली, शशिभूषण शर्मा, शकील अहमद, भोली यादव समेत कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Dec 22 2023, 19:46